Holi 2023: होली पर घर जाने वालों को रेलवे की सौगात, चलाई गई 16 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
Indian Railways: होली की वजह से यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने 16 होली स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है जिनमें से कई ट्रेनों को परिचालन शुरू हो गया है. जिससे आपकी यात्रा सुविधाजनक होगी.
Holi 2023 Special Train: रंगों के त्योहार होली (Holi 2023) की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं, बड़ी संख्या में लोगों ने त्योहार को मनाने के लिए अपने-अपने घरों की ओर रुख कर दिया है. कई लोग अपने घरों तक पहुंच गए हैं तो कुछ जाने की तैयारी में है. ऐसे में ज्यादातर ट्रेनें (Train) पूरी तरह पैक हो चुकी हैं. लोगों को RAC तक मिलना मुश्किल हो गया है तो कई ट्रेनों में वेटिंग भी नहीं मिल रही है. यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन (Indian Railways) कुछ स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाने का फैसला लिया है.
होली की वजह से यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने 16 होली स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान किया है जिनमें से कई ट्रेनों को परिचालन शुरू हो गया है. ऐसे में अगर आपको घर जाने के लिए ट्रेन का टिकट नहीं मिल पाया है या फिर आपकी टिकट अब भी वेटिंग में चल रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों से आपकी से ये समस्या खत्म हो सकती है. इन ट्रेनों में आप टिकट बुक करा सकते हैं और अपनों के साथ होली मना सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि रेलवे की ओर से कौन सी स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं.
- 05577 सहरसा-अंबाला स्पेशल 10 मार्च से 17 मार्च तक, ये ट्रेन गोरखपुर और सीतापुर के रास्ते से चलेगी.
- 05578 सहरसा-अंबाला स्पेशल 12 से 19 मार्च तक जो वाया सीतापुर, गोरखपुर के रास्ते से चलेगी.
- 5269 मुजफ्फरनगर-बलसाड स्पेशल 9 और 16 मार्च को लखनऊ, गोंडा और गोरखपुर के रास्ते से चलेगी.
- 04048 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर के लिए 8 मार्च को लखनऊ, गोरखपुर के रास्ते से चलाई जाएगी.
-04044 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार के लिए 9 मार्च को गोरखपुर लखनऊ के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
- 04518 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 9 मार्च को वाया गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ के रूट से चलेगी.
- 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन 10 मार्च को वाया लखनऊ-गोंडा-गोरखपुर रूट से चलाई जाएगी.
- 04412 आनंद विहार से सहरसा स्पेशल 9 मार्च को वाया लखनऊ-गोंडा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
- 04411 सहरसा से आनंद विहार स्पेश ट्रेन 7 मार्च और 10 मार्च को गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ रूट से चलेगी.
- 04070 आनंद विहार से सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन 7 और 11 मार्च को लखनऊ-गोंडा-गोरखपुर-नरकटियागंज के रूट से चलेगी.
- 04069 सीतमढ़ी से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 8 और मार्च को नरकटियागंज-गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ के रास्ते चलाई जाएंगी.
- 04068 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 9 मार्च को लखनऊ-गोंडा-गोरखपुर-नरकटियागंज के रूट से चलेगी.
- 04067 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 10 मार्च को नरकटियागंज-गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ रूट से चलेगी.
- 05005 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल 10 मार्च व 17 मार्च को सीतापुर रूट से होते हुए चलेगी.
- 05006 अमृतसर-गोरखपुर स्पेशल 11 मार्च व 18 मार्च को सीतापुर रूट से होते हुए चलेगी.
- 08184 बलरामपुर-संतरागाछी स्पेशल 8 मार्च को वाया बढ़नी-आनंदनगर-मऊ-बनारस से चलेगी.
- 08027 बलरामपुर-रांची स्पेशल ट्रेन 7 मार्च को वाया बढ़नी-आनंदनगर-मऊ-बनारस रूट से चलेगी.
- 02597 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 10 मार्च को गोंडा-कानपुर के रूट से चलेगी.
ये भी पढ़ें- UP Politics: नेताजी के निधन के बाद अखिलेश यादव की पहली होली, दोनों चाचा के साथ यहां रहेंगे सपा प्रमुख