UP News: उत्तर प्रदेश की जनता को होली से पहले राज्य की योगी सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है. उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के 50 साल पूरे होने के अवसर पर 115 राजधानी और सामान्य बसों का शुभारंभ किया गया. राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी मौजूद रहे. इसके अलावा यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए ऑनलाइन रिजर्वेशन एप भी लॉन्च किया गया. सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊ में कुल 115 राजधानी व सामान्य बसों का लोकार्पण किया.
इस बाबत एक ट्वीट में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में यात्री सुविधाओं को और अधिक सुगम बनाने हेतु आज लखनऊ में नई राजधानी व सामान्य बसों को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर ऑनलाइन रिजर्वेशन एप 'UP-RAAHI' का लोकार्पण तथा यूपीएसआरटीसी के 50वें स्वर्णिम वर्ष पर आधारित विशेष आवरण व विरूपण का अनावरण भी हुआ.
इस दौरान सीएम ने कहा कि इस बार बजट में 1,000 नई बसें खरीदने के लिए ₹400 करोड़ यूपीएसआरटीसी को दिए गए हैं. साथ ही, बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने के लिए ₹100 करोड़ प्रदान किए गए हैं.
कोरोना और कुंभ के दौरान UPSRTC की सेवाओं की सीएम ने की बड़ाई
UPSRTC के 50 साल पूरे होने पर सीएम ने कहा कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता की सुगम यात्रा के लिए विगत 50 वर्षों से आपने जिस यात्रा को प्रारंभ किया है, आज वह होली से पूर्व कुछ नई उपलब्धियों को जोड़ने जा रही है. स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर मैं UPSRTC के सभी अधिकारी एवं कार्मिकों को हृदय से बधाई देता हूं.
सीएम ने कहा UPSRTC पर विश्वास जताते हुए कहा कि परिवहन निगम अगर चाहे तो रेलवे एवं एयर कनेक्टिविटी से बेहतर सेवा दे सकता है. कोरोना काल के दौरान UPSRTC की सेवाओं और योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि संकट के समय हम सदैव अपने नागरिकों के साथ खड़े हैं. उन्होंने कुंभ और माघमेला के वक्त UPSRTC की सेवाओं की प्रशंसा की.