Holi 2023 India: होली और दिवाली जैसे प्रमुख त्योहारों पर दिल्ली (Delhi) और नोएडा (Noida) से भारी संख्या में लोग अपने घरों के लिए जाते हैं. इस बार 8 मार्च को होली मनाई जाएगी. होली के लिए अभी से ट्रेनों में पूरी सीटें फुल बताई जा रही हैं. इसके कारण अपने घरों को जाने के लिए यात्री काफी परेशान हैं. 


कई शहरों के लिए बसें चलाने की तैयारी
ऐसी स्थिति में तत्काल टिकट पर निर्भर रहने के अलावा उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं रहता. लेकिन, ऐसे मौकों पर सभी यात्रियों को तत्काल टिकट पर भी सीट नहीं मिल पाती. ऐसे में अब यात्रियों की सुविधा के लिए यूपी रोड वेज बसों ने विशेष तैयारी कर ली है. होली के त्योहार पर नोएडा से अनेक शहरों और रूट के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी की जा रही है.


होली पर यूपी के इन शहरों के लिए मिलेंगी बसें
होली पर नोएडा से जाने वाले लोगों की संख्या लाखों में रहती है. दूर-दराज से लोग नोएडा की कंपनियों में काम करने के लिए आते हैं. ऐसे में ट्रेन की सीट पूरी तरह फुल होने की वजह से उन्हें इस होली पर जाने के लिए यूपी रोडवेज द्वारा सुविधा प्रदान की जा रही है. इस त्यौहार पर उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. नोएडा के बस स्टैंड से लखनऊ, कानपुर, बदायूं, आगरा, मैनपुरी, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ, सहारनपुर और आगरा आदि रूटों के लिए बसों की संख्या बढ़ा दी जाएगी. इसके अलावा अन्य राज्यों व जगहों के लिए अगर आवश्यकता होती है तो उनके लिए भी अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी.


24 घंटे होगा होली पर बसों का संचालन
होली त्यौहार नजदीक आते ही 3 मार्च से नोएडा से अन्य रूटों पर चलने वाली बसों का संचालन 24 घंटे होगा. सुबह छह ये रात 10:00 बजे तक यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा का विशेष ख्याल रखते हुए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा. अपने घरों के लिए जाने वाले यात्री यूपी रोडवेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसी बसों के लिए निर्धारित तारीख पर बुकिंग भी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: UP Politics: 'सदन में धुआं-धुआं...अब साथ खाया खाना', जानें- अखिलेश-योगी की इस तस्वीर के क्या हैं मायने?