Holi 2024: बिजनौर में बाइक सवार मुस्लिम फैमिली पर जबरन रंग डाला, Video वायरल, FIR दर्ज
Holi 2024: बिजनौर में होली का जश्न मनाने के दौरान रंग खेल रहे लड़कों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज हो गई है.
![Holi 2024: बिजनौर में बाइक सवार मुस्लिम फैमिली पर जबरन रंग डाला, Video वायरल, FIR दर्ज Holi 2024 bike rider Muslim family in Bijnor forcibly painted video viral on Social Media Watch Holi 2024: बिजनौर में बाइक सवार मुस्लिम फैमिली पर जबरन रंग डाला, Video वायरल, FIR दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/d85789b0bed5378279b7fcca2d09e6651711256163347899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Holi 2024: देशभर में लोग होली का जश्न मना रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के बिजनौर का एक शर्मनाक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में गली के कुछ लड़के बाइक से जा रहे एक मुस्लिम युवक को रोकते हैं और फिर उसके ऊपर रंग वाला पानी डाल देते हैं. इस घटना के दौरान युवक के साथ बाइस पर दो महिलाएं भी बैठी हुई हैं. उनके साथ भी ऐसी ही हरकत की गई है. पुलिस अधीक्षक ने इस वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बिजनौर में बाइक सवार मुस्लिम फैमिली पर जबरन रंग डाला गया है. युवक बाइक चला रहा है और वह आता है तो उसे रोक लिया जाता है. इसके बाद वहां रंग खेल रहे युवक हैपी होली चिल्लाते हैं और कुछ उसकी बाइक से चाभी लेने की कोशिश में लगते हैं. इसी दौरान कुछ दूर पर खड़ा एक युवक बाइस चालक और पीछे बैठी महिलाओं पर पानी फेंकता है.
बांदा जेल के जेलर समेत दो डिप्टी जेलर सस्पेंड, मुख्तार अंसारी ले जाने में लापरवाही के चलते हुआ एक्शन
क्या बोले बिजनौर के पुलिस अधीक्षक
आज सुबह से एक बिजनौर का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है.पुलिस द्वारा इसे संज्ञान में ले लिया गया है. इस वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि कुछ लोग जो मोटर साइकिल से जा रहे फैमिली को रोककर परेशान कर रहे है. उसे रोक कर जबरदस्ती हरास कर रहे है.उस पर जबरन रंग डाला जा रहा है.
बिजनौर पुलिस द्वारा इन व्यक्तियों को सीसीटीवी कैमरे से पहचान की जा रही है. वहां के सीओ को बोला गया है कि पीड़ित परिवार से मिलकर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करे. तथा उस पर जल्द ही उचित कार्रवाई करे.
बिजनौर पुलिस आप सभी से अनुरोध करती है. कि होली एक पवित्र त्योहार है किसी को भी जबरन रंग न डाले. इस पवित्र त्योहार पर किसी को परेशान न करे. अगर कोई किसी को परेशान करता है तो पुलिस उस पर उचित कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में दिव्यांग बच्चों ने अनूठे अंदाज में खेली फूलों की होली, कई साल बाद चेहरे पर आई मुस्कान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)