Ayodhya News: होली का पर्व पूरे देश भर में 25 मार्च को पूरे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तो वहीं प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में भी होली को लेकर राम भक्तों में अलग उत्साह देखा गया. श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला की पहली होली बेहद शानदार रही मंदिर में दर्शन करने पहुंचे भक्त भी अपने आराध्य के साथ गुलाल की होली खेल कर भाव विभोर हो गए हैं. हर कोई प्रभु राम के साथ होली खेल कर उनका प्रसाद पाकर गदगद है. इस दौरान प्रभु श्रीराम के साथ होली खेलने पहुंचे श्रद्धालुओं जय श्रीराम के नारे भी लगाएं.
अयोध्या में राम मंदिर में बनने के बाद 25 मार्च को पहली होली मनाई गई. होली पर्व को यादगार बनाने के लिए भक्त देश के कोनों कोनों से यहां होली खेलने पहुंचे. श्रद्धालु कीर्ति किशोरी कहती हैं कि बहुत अच्छा लग रहा है आज दर्शन करके भगवान राम के चरणों में प्रणाम करके यह कहना चाहूंगी कि श्री राम राम रघुनंदन रामा ,श्री राम राम भरता कृष्ण रामा , श्री राम राम शरणाम भव राम रामा भगवान राघवेंद्र सरकार के साथ अवध की अद्भुत होली का जो आनंद आ रहा है वह बताया नहीं जा सकता. मैं बांके बिहारी जी के चरणों से आई हूं और उनका प्रेम भरा पैगाम लेकर ठाकुर जी के चरणों में आई हूं. यहां की होली बहुत अद्भुत है और 500 वर्षों बाद ऐसा उत्सव मनाया जा रहा है और दर्शन करके बड़ा आनंद आया.
दूर-दराज से अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु
श्रद्धालु सुषमा तिवारी बताती है कि, बहुत अच्छा है यहां सबसे पहले मैं बोलूंगी जय श्रीराम अयोध्या में यह राम जी की पहली होली है और हम सब होली साथ में मनाने आए हैं मंदिर में रामलला को चढ़ाने के लिए गुलाल भी दिया जा रहा है और प्रसाद भी हम सब लोगों को बहुत अच्छा लगा है. श्रद्धालु आरती अयोध्या में आकर बहुत अच्छा लगा आज रामलला की अपने मंदिर में पहली होली है गुलाल प्रसाद में मिला और हम लोगों ने अंदर होली भी खेली , बहुत अच्छी व्यवस्था है हम लोगों को बहुत आनंद आया.
ये भी पढ़ें: Haldwani Road Accident: होली पर मातम, नैनीताल रोड़ पर बड़ा हादसा, पलटी कार, तीन की मौत