Holi 2024: उत्तर प्रदेश के ब्रज क्षेत्र में इस वर्ष होली पर एक भव्य 'रंगोत्सव' मनाया जा रहा है. विख्यात लाडली जी मंदिर में 'लड्डू मार होली' समारोह का आयोजन किया गया है. इस आयोजन के दौरान मंदिर में रविवार को भगदड़ मच गई. हालांकि इसका मथुरा एसएसपी द्वारा खंडन किया गया है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्टस में करीब एक दर्जन श्रद्धालुओं के हादसे में बेहोश होने का दावा किया गया है.
बरसाना में 'लड्डू मार होली' समारोह के दौरान भगदड़ पर SSP मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने कहा, "बरसाना में लड्डू मार होली का जश्न चल रहा है. पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं और जश्न मना रहे हैं. भगदड़ की अफवाह फैलाई जा रही है. भीड़ ज़रूर बहुत है लेकिन सुरक्षा के इंतज़ाम पर्याप्त हैं. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें.''
घायलों का इलाज जारी
मथुरा के राधा रानी मंदिर में 'लड्डू मार होली' के अवसर पर रविवार को भगदड़ मच गई. घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो तीन बार हालात बिगड़े थे. मंदिर में काफी ज्यादा भीड़ थी जो बेकाबू हो रही थी. इस घटना में करीब एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हुए हैं. इस घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है, इनमें दो लोगों की हालत गंभीर है.
मथुरा में रविवार को लड्डू होली मनाई गयी जबकि सोमवार को लठमार होली मनाई जाएगी, जिसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बरसाना को छह जोन, 15 सेक्टरों में बांटकर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ता, अग्निशमन दस्ता, श्वान दस्ता व सादी वर्दी में खुफिया पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इतना ही नहीं 78 स्थानों पर अवरोधक लगाकर सभी वाहनों को 45 पार्किंग स्थलों पर खड़ा कराया जा रहा है. मेला क्षेत्र में 150 सीसीटीवी और सात 'वॉच टावर' स्थापित कर पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की व्यवस्था की गयी है.