Holi Festival 2024: संगम नगरी प्रयागराज की महिलाओं पर चढ़ा होली का खुमार, जमकर उड़ाए गुलाल
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज की महिलाए अभी से होली की मस्ती में डूब गई. महिलाओं की टोली ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाए.साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया.
![Holi Festival 2024: संगम नगरी प्रयागराज की महिलाओं पर चढ़ा होली का खुमार, जमकर उड़ाए गुलाल Holi 2024 Prayagraj Women Wing Celebrated Holi Festival ann Holi Festival 2024: संगम नगरी प्रयागराज की महिलाओं पर चढ़ा होली का खुमार, जमकर उड़ाए गुलाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/11/5568e9cb3144dbdb8b5addba19ea32ba1710142793029898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Holi Festival 2024: होली के त्यौहार में अभी दो हफ्ते का वक्त बाकी है, लेकिन संगम नगरी प्रयागराज की महिलाएं अभी से होली की मस्ती और खुमारी में डूब गई हैं. यहां महिलाओं की टोली ने जमकर अबीर गुलाल उड़ाए. होली के पारंपरिक और फिल्मी गीतों पर ठुमके लगाए और साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प भी लिया. रंगों में सराबोर महिलाओं ने कहा कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे.
होली के लिए भले ही अभी दो हफ्ते से अधिका का समय बाकी है, संगम नगरी प्रयागराज में होली का खुमार लोगों के सिर चढ़ गया है. महिलाओं की संस्था डायनमिक डीवाज की तरफ से होली के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस होली कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर धमाल मचाया. इस कार्यक्रम में होली की मस्ती की खुमारी के हर रंग देखने को मिले. महिलाओं ने कहा कि अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के बाद इस बार की होली बेहद खास होने जा रही है. इसी वजह से वह अभी से इसकी खुमारी में डूब गई हैं. फागुन माह की अमावस्या की वजह से यह होली उत्सव खास हो गया.
महिलाओं ने की पीएम मोदी की तारीफ
महिलाओं ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके राज में महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा बढ़ी है. महिलाएं अब अपने पैरों पर खड़ी हो रही है और पुरुषों के साथ कदम से कदम बढ़ाकर समाज वा देश की तरक्की में अपना योगदान दे रही हैं. महिलाओं ने लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी को ही वोट देने और जिताने की बात कही.
महिलाओ ने साफ तौर पर कहा कि पीएम मोदी का 400 सीटों का सपना आधी आबादी ही पूरा करेगी. संगम नगरी प्रयागराज की होली बेहद खास होती है. यहां सड़कों पर तीन दिनों तक रंग खेले जाने की अनूठी परंपरा है. होली का सबसे प्रचलित गीत रंग बरसे हरिवंश राय बच्चन ने यहीं पर लिखा था.
ये भी पढ़ें: Lucknow News: अकबरनगर में अफवाह से हुए बवाल पर एक्शन में पुलिस, 7 नामजद समेत सैकड़ों के खिलाफ केस दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![डॉ. गार्गी घोष](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/a768749fc8e106d272d0d6218fbbfca2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)