कानपुर में मातम में बदली होली की खुशियां, नहाने गए 5 दोस्तों की मौत, 2 की तलाश जारी
Drowning Accident in Kanpur: कानपुर शहर और देहात जिले में दो अलग-अलग घटनाओं ने होली के रंग में भंग डाल दिया. दोनों जगहों पर नहाने गए पांच लोगों की मौत हो चुकी है. मौके पर पुलिस प्रशासन मौजूद है.

Kanpur News Today: कानपुर में होली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब नदी में नहाने गए 4 युवक गहरे पानी में डूब गए. यह सभी कानपुर महानगर में गंगा की धारा में नहाने गए थे. इनमें से तीन का शव गंगा नदी से निकाल लिया गया. दूसरी तरफ एक अन्य घटना में भी कानपुर देहात में यमुना नदी की धारा में चार दोस्त एक साथ समा गए. घटना के बाद रेस्क्यू में दो युवकों का शव बरामद हुआ है.
पहली घटना कानपुर महानगर के महाराजपुर क्षेत्र की है, जहां होली खेलने के बाद 4 दोस्त एक साथ गंगा नदी में नहाने गए थे. तभी एक युवक पानी में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए तीन अन्य साथी भी कूद गए. एक दोस्त बचाते हुए बाकी तीन गंगा में डूब गए. घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस प्रशासन, गोताखोर और रेस्क्यू की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद 3 युवकों का शव बरामद कर लिया है. जबकि एक युवक की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि चारों दोस्त होली के बाद गंगा में नहाने के लिए पहुंचे थे, लेकिन अचानक बीच धारा में फंस जाने की वजह से एक दूसरे को बचाने के चक्कर चारों दोस्त गंगा में डूब गए.
नाविक ने एक युवक को बचाया
दूसरी घटना कानपुर देहात के मूसानगर क्षेत्र की है. क्षेत्र से गुजरने वाली यमुना नदी के मुक्तादेवी घाट पर भी चार युवक होली के बा नहाने गए थे. जब वह पानी में उतरे तो यमुना की धार में फंसते हुए चले गए. इसी दौरान मौके पर मौजूद एक नाविक की नजर उन युवकों पर पड़ी, जिसने फौरन नदी में कूदकर एक युवक को बचा लिया.
नाविक जब तक अन्य युवकों बचाने के लिए पहुंचा, तब तक वे तीनों पानी में डूबकर नजरों से ओझल हो चुके थे. युवकों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई. रेस्क्यू टीम ने 2 शवों को यमुना नदी से निकाल लिया है, जब एक युवक की तलाश जारी है. यह दोनों एक समान घटनाएं महज 45 किलोमीटर की दूरी पर घटी.
'रेल बनाते हुए पानी में गिरा युवक'
कानपुर की घटना को लेकर डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि होली के दौरान पहले चारों युवकों ने शराब का सेवन किया, फिर महाराजपुर में गंगा घाट पर जाकर नहाने लगे. उन्होंने बताया कि तभी नीरज नाम का युवक रेल बनाने लगा और पैर फिसलने से नदी में गहराई तक पहुंच गया.
डीसीपी पूर्वी एसके सिंह ने बताया कि नीरज को बचाने के लिए राहुल, सुमित, प्रियांशी भी पानी में कूद गए और वे सब भी डूब गए. उन्होंने बताया कि 3 लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि एक युवक की तलाश जारी है.
मूसानगर में रेस्क्यू जारी
दूसरी ओर कानपुर देहात के मूसानगर क्षेत्र में हुई घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मूसानगर घाट पर यमुना में चार दोस्तों की नहाने के दौरान डूबने लगे थे. जिसमें से एक को नाविक ने बचा लिया, लेकिन अन्य तीन युवकों में से दो के शवों को गोताखोरों ने मृत अवस्था में बाहर निकला लिया है. अभी भी एक युवक की तलाश जारी है.
एक ही दिन हुई दोनों घटनाओं में 5 युवकों के मौत हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में मामत पसरा हुआ है. रेस्क्यू टीम अभी भी दो युवकों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चला पाया है. मौके पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों की आवाजाही जारी है.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का बड़ा बयान- एक कोई मनु महाराज आए थे जिनकी वजह से...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

