प्रयागराज, मो. मोईन। संगम नगरी प्रयागराज में होली का खुमार अभी उतरा नहीं है। होली के दूसरे दिन यानी बुधवार को भी प्रयागराज में जमकर अबीर-गुलाल उड़ाया जा रहा है। दरअसल, यहां तीन दिनों तक होली खेलने की अनूठी परंपरा है। यही वजह है कि सड़कों पर सैकड़ों होलियारों की भीड़ दूसरे दिन भी रेन डांस करते हुए अबीर-गुलाल उड़ाकर होली की मस्ती में सराबोर नजर आ रही है। चौक मोहल्ले में मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन और देश के पहले पीएम पंडित नेहरू के पुश्तैनी घरों के पास तो होलियारों की इतनी भीड़ जुटी हुई है कि सड़कों पर कहीं तिल रखने की भी जगह नहीं है।


होली के दूसरे दिन प्रयागराज में कई जगहों से बारात निकाले जाने और सामूहिक तौर पर ठंडाई पीने की भी परंपरा है। यहां के तीन दिनों के होली उत्सव में महाकवि निराला के मोहल्ले की दमकल होली और हरिवंश राय बच्चन के इलाके की कपड़ा-फाड़ होली समूची दुनिया में मशहूर है। यहां होली का असली रंग दूसरे दिन ही देखने को मिलता है।


होलियारों की टोली यहां दूसरे दिन सडकों पर निकलने वाले किसी के भी ऊपरी कपड़े फाड़ देती है, लेकिन कोई भी इसका बुरा नहीं मानता। कपड़ा फाड़कर उसे हवा में लहराने की अनूठी परम्परा की वजह से ही यहां की होली को कपड़ाफाड़ होली भी कहा जाता है। यहां दूसरे दिन सड़कों पर शाम तक रंग चलता है और इसके बाद जगह-जगह गीत- संगीत व कवि सम्मेलन के आयोजन होते हैं। देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू और मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन भी प्रयागराज में रहने के दौरान न सिर्फ यहां की कपडाफाड़ होली में शामिल होते थे, बल्कि ये दोनों इसके आयोजन का हिस्सा भी बनते थे।