प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। होली के मौके पर संगम के शहर प्रयागराज में जहां एक तरफ अबीर - गुलाल उड़ाते हुए मस्ती में सराबोर होकर रंग बरसाए जा रहे हैं तो वहीं मठ-मंदिरों में खास आध्यात्मिक अंदाज में यह त्यौहार मनाया जा रहा है।


होली के मौके पर मगलवार सुबह भगवान श्री कृष्ण के इस्कॉन मंदिर में फूलों की होली खेली गई। इस मौके पर मंदिर में मौजूद सैकड़ों भक्तों ने एक-दूसरे पर इस कदर फूल बरसाए कि चारों तरफ सिर्फ फूलों की पंखुड़ियां ही नजर आईं। फूलों की इस अनूठी होली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।



अनूठे अंदाज में मनाई गई फूलों की इस होली के जरिये लोगों को प्रेम व शांति का संदेश दिया गया। इस्कॉन मंदिर में हुए इस खास आयोजन के लिए कोलकाता से कई ट्रक फूल मंगाए गए थे। मंदिर में फूलों की यह अनूठी होली यहां होलिका दहन के साथ ही शुरू होती है और तीन दिनों तक लगातार चलती रहती है।



इस अनूठी होली में शामिल होने और इसे देखने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आते हैं। इसके साथ ही गली-मोहल्लों और कॉलोनियों में भी जमकर रंग बरसाए जा रहे हैं। होली की मस्ती का लुत्फ उठाने में महिलाओं की टोली भी कतई पीछे नहीं है। प्रयागराज में होली का हुड़दंग तीन दिनों तक सड़कों पर देखने को मिलता है।