Holi 2023 : संभल में ढकी जा रही मस्जिदें और मजार, होली के पहले प्रशासन और पुलिस मुस्तैद
Holi 2023 : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली के दौरान कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब करने के लिए मस्जिद या किसी धार्मिक स्थल पर रंग नहीं डाल दे इसके लिए पुलिस सभी मस्जिदों को ढंकने का काम कर रही है.
Holi In Sambhal : उत्तर प्रदेश के संभल में होली के अवसर पर मुस्लिम धार्मिक स्थलों मस्जिदों और दरगाहों को पुलिस प्रशासन ने तिरपाल और पन्नी लगाकर चारो तरफ से ढंक दिया है ताकि कोई असामाजिक तत्व होली का रंग अगर धार्मिक स्थल पर फेंके भी तो वह पन्नी या त्रिपाल पर ही रहे और धार्मिक स्थल कथित रूप से अपवित्र होने से बच जाएं, क्योंकि ऐसे अवसर पर साम्प्रदायिक झगड़ा होने का डर रहता है. इसलिए कानून- व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पहले से ही संवेदनशील इलाकों में मस्जिदों और मजारों की दीवारों को पन्नी और तिरपाल से ढंकवाया जा रहा है. पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई का मुस्लिम समाज के लोग भी स्वागत कर रहे हैं.
संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई मस्जिदों की सुरक्षा
कोई असामाजिक तत्व मस्जिद पर रंग न डाल सके इसलिए ऐसा किया जा रहा है. क्योंकि संभल में पिछले वर्ष मस्जिद पर रंग डालने को लेकर विवाद हो गया था, संभल पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी है और शहर की जामा मस्जिद, एक रात वाली मस्जिद, सदर बाजार की मस्जिद, कोतवाली के नजदीक की मस्जिद मदरसा और आसपास जहां-जहां लोग रंग खेलते हैं, वहां सभी संवेदनशील इलाकों में मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेटिंग कर तिरपाल और शामियाने से ढंका जा रहा है और मस्जिदों के पास पुलिस तैनात की जा रही है ताकि कोई भी वहां रंग न डाले और कानून- व्यवस्था बनी रहे.
माहौल शांतिपूर्ण बना रहे इसके लिए हो रही पीस कमेटी की बैठक
संभल में शांतिपूर्वक व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पीस कमेटी की बैठक कर लोगों को हिदायत दी जा रही है और सद्भावना की अपील की जा रही है. शहर की फिजा खराब ना हो और शहर में शांति पूर्वक त्यौहार संपन्न हो जाए और होली के रंग पर भी कोई विवाद न हो इस सब को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने धर्म गुरुओं से मिलकर यह कवायद शुरू की. सभी मस्जिदों के इमाम और मुतवल्ली इस काम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और खुद अपने हाथों से पुलिस टीम के साथ पूरी मस्जिद को कवर कर रहे हैं. फिलहाल इस काम से शहर में शांति- व्यवस्था बनी हुई है पुलिस प्रशासन के इस कार्य को मुस्लिम समाज के लोग भी सराहनीय बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-Holi 2023 : होली से गोरक्षपीठ का है विशेष नाता, गोरखपुर आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ , ये है कार्यक्रम