गोरखपुरः रंगभरी एकादशी के दिन मंदिरों में फूलों के साथ अबीर-गुलाल भी उड़े. भक्‍तगण ठंडई के रंग में रंगकर खूब झूमें और होली के त्‍योहार की एक-दूसरे को बधाई दी. रंगभरी एकादशी से होली के पावन पर्व की शुरुआत हो जाती है. श्रद्धालु जहां मंदिरों में आकर होली-गीत गाते हैं और भगवान के दरबार में होली खेलकर रंगों के त्‍योहार की शुरुआत करते हैं. तो वहीं सबसे पहले भगवान के साथ होली खेलकर इस पावन पर्व के शुरुआत की परम्‍परा का निर्वहन भी किया जाता है.


आज के दिन से शुरू हो जाती है होली के पर्व की शुरुआत


गोरखपुर के बाबा मुक्‍तेश्‍वर नाथ मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति पर भक्‍तजनों ने अबीर-गुलाल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया. पूजा-पाठ के बाद भगवान शिव की आराधना और होली गीतों पर श्रद्धालु खूब झूमें. यहां पर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाने के साथ ही एकादशी के पर्व से होली की शुरुआत हुई. तो वहीं भक्‍तों ने ठंडाई का भी लुत्‍फ उठाया. यहां पर आई महिला श्रद्धालुओं ने भी हर साल की तरह इस साल भी एकादशी पर अबीर-गुलाल खेलने के साथ ठंडई का रंग भी खूब चढ़ाया.


एक दूसरे को लगाया अबीर-गुलाल 


गोरखपुरवासियों में होली का रंग खूब सर चढ़कर बोल रहा है. श्रीश्री बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव सिद्ध पीठ राजघाट में लोगों ने खूब होली खेली. रंगभरी एकादशी महोत्सव के अवसर पर श्री श्री बाबा मुक्तेश्वर नाथ सिद्ध पीठ मंदिर में आज से होली की शुरुआत हो गई. सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष इकट्ठे हुए. बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के बाद उन्हें महिलाओं ने रंग, अबीर और गुलाल लगाया इसके बाद आपस में खूब होली खेली और एक-दूसरे को गुलाल लगाया. रंगभरी एकादशी की सबसे खास बात यह है कि इस दिन महिलाएं और युवतियों की संख्या ज्यादा होती है और वह उमंग के साथ इस दिन को मनाते हैं.


भोलेनाथ का प्रसाद ठंडाई


आज के दिन महिलाएं बाबा के साथ होली खेलने के अलावा भोलेनाथ के प्रसाद के रूप में ठंडाई का सेवन करती हैं. इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाता है. बड़े प्रेम से लोगों को भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया जाता है. इस अवसर पर पूर्व महापौर डा. सत्या पांडेय भी मौजूद रहीं. उनका कहना है कि वे हर वर्ष एकादशी के दिन यहां पर आती हैं और बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद होली खेलती हैं. लगता है जैसे आज से ही होली शुरू हो गई.


ये भी पढ़ें.


जौनपुर के दिनेश पटेल ने बनाया अर्द्ध मानव रोबोट, 9 भारतीय, 38 विदेशी भाषाओं में कर सकता है संवाद