Indian Railway News: यूपी वालों के लिए रेलवे की ओर से बड़ा ऐलान, 30 मार्च मिलेगी ये सुविधा
UP News: भारतीय रेलवे प्रशासन की तरफ से उत्तर प्रदेश यात्रियों को बड़ा होली पर बड़ा तोहफा मिला है. रेलवे ने हमदाबाद, सूरत, उधना और हावड़ा से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
Holi Special Train List: रंगों का पर्व होली बेहद ही नजदीक है और ऐसे में अपने घर परिवार दूर रहे लोग अपने घर जाना चाहते हैं. उनके रेलवे प्रशासन की तरफ से होली त्यौहार पर बड़ा तोहफा दिया जा रहा है. भारतीय रेलवे ने यूपी होली त्यौहार को देखते हुए यूपी रूट से होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. रेलवे की इस फैसले से उन मुसाफिरों को आसानी होगी जो होली पर अपने घर जाना चाहते हैं.
होली पर्व के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए है रेलवे ने यूपी के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. दरअसल पूर्व मध्य रेलवे की ओर बीते मंगलवार को चार और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. इससे पहले रेलवे यूपी-बिहार से करीब 64 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला ले चुका है. रेलवे प्रशासन की तरफ होली के लिए जिन ट्रेनों को चलाया जाना है वे ट्रेनें अहमदाबाद, सूरत, उधना और हावड़ा से चलाई जाएंगी.
रेलवे ने होली पर इन ट्रेनों की दी सौगात
रेलवे की तरफ से जारी की गई सूचना के अनुसार, ट्रेन नंबर 09403/04 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 24 मार्च को सुबह 7.20 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू, आरा होते हुए अगले दिन शाम 7.30 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह ट्रेन वापसी में 25 मार्च को रात 10.30 बजे दानापुर से रवाना होगी और 27 मार्च को सुबह 10.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
इसी तरह ट्रेन संख्या 09053/54 सूरत-बरौनी-सूरत होली स्पेशल 23 मार्च को सुबह 8.05 बजे सूरत से रवाना होगी जबलपुर, प्रयागराज, डीडीयू, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर होते हुए अगले दिन शाम 7 बजे बरौनी पहुंचेगी. बरौनी से यह ट्रेन 24 मार्च को रात 8 बजे खुलेगी और 26 मार्च को सुबह 5.45 बजे सूरत पहुंचेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 03007 हावड़ा से जयपुर खातीपुरा के बीच 23 मार्च को हावड़ा से दोपहर 2.15 बजे चलेगी जो प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल होते हुए खातीपुर (जयपुर) पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: UP Crime News: औरैया में खेत में मानव कंकाल मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच