Holika Dahan 2025: बुराइ पर अच्छाइयों की जीत का प्रतीक होलिका दहन आज पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. होली के दिन दुश्मन भी सारी रंजिशे भूलकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां देते हैं. कानपुर देहात में होलिका लकड़ी और गोबर के कंडो से हटकर नारियल से बनाई जाती है और उसी नारियल से यहां के लोग अपनी बाधाओं, बलाओं और भूत प्रेत की समस्याओं को उतरा कर बाला जी मंदिर में जलने वाली होलिका में रख अपनी विपत्तियों का भी दहन करते हैं और साल भर बाधाओं से दूर रहते हैं.


दरअसल जुनेदपुर गांव में एक बाला जी मंदिर स्थापित है जहां लोग पूरे साल अपने घरों की एक चुटकी मिट्टी और एक नारियल लेकर आते हैं. होली के दहन से पहले यहां इकट्ठा होकर बाला जी मंदिर के महंत से अपने और अपने घर के ऊपर चल रही बाधाओं , विपत्ति और भूत प्रेत के साए को नारियल और चुटकी भर घर की मिट्टी से इसी प्रांगण में उतरा कर के एक स्थान पर एकत्रित करते हैं और होलिका बनाई जाती है. होली के दिन फिर सब लोग मिलकर दहन करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से लोगों को साल भर किसी भी बुरे साए और बलाओं से बचाया जाता है, हर साल ये प्रथा यूं ही चलती रहती है.



दूसरे शहरों होली मनाने आते हैं लोग
स्थानीय लोगों की माने तो इस प्रक्रिया से उन्हे लाभ मिलता है. यहां इस मंदिर में बंबई, अहमदाबाद राजस्थान के साथ अन्य शहरों के लोग यहां होली से पहले आते हैं और अपने घर से लाए हुए नारियल और मिट्टी से यहां उतारा कराकर बाधाओं को जला देते हैं. वहीं एक और भी मान्यता भीं है कि नारियल से जलाई जाने वाली होलिका से वातावरण भी अच्छा हो जाता है. नारियल के जलने से जहां जहां इसका धुआं पहुंचता है वहां पर हवन और पूजा पाठ की अनुभूति होती है और अच्छे माहौल को महसूस  किया जा सकता है.


 



होलिका दहन की तैयारी


मंदिर के महंत ओम प्रकाश शास्त्री ने बताया कि ये वर्षों से होलिका की अनोखी प्रथा चली आ रही है. यहां लोग नारियल लेकर आते हैं, इन्हीं नारियल को इकट्ठा कर मंदिर के एक कमरे में रखा जाता है और होलिका दहन वाले दिन इससे होलिका तैयार की जाती है. इसके साथ ही जो लोग होली वाले दिन यहां आते हैं और अपने घर से एक चुटकी मिट्टी और नारियल अपने साथ लाते हैं. होलिका के सामने अपना उतारा करवाते हैं और उस नारियल को होलिका आग लगा देते हैं.


ये भी पढ़ें: AMU में जमकर उड़ा रंग, छात्र-छात्राओं ने खेली जमकर होली, सामने आया वीडियो