Coronavirus: Tom Hanks और उनकी पत्नी Rita Wilson को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी
पूरे वर्ल्ड में कोरोना वायरस ने अपने पैर पसार लिए हैं। ऐसे में हर कोई खौफ़ में है। अब इस खौफ़ का असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी साफ दिखाई दे रहा है
![Coronavirus: Tom Hanks और उनकी पत्नी Rita Wilson को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी Hollywood Actor Tom Hanks and wife Rita Wilson Reportedly Released From Australian Hospital After Coronavirus Treatment Coronavirus: Tom Hanks और उनकी पत्नी Rita Wilson को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/03/17150058/tom-hanks-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले काफी समय से हर तरफ कोरोनावायरस (Coronavirus) ने लोगों के दिलों में दहशत फैला दी है। इस वायरस का आगमन अब भारत में भी हो चुका है और इस खबर से लोगों की चिंता और भी बढ़ गई है। वहीं पिछले दिनों ये खबर आई थी कि हॉलीवुड (Hollywood) अभिनेता टॉम हैंक्स (Tom Hanks) भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस बात की जानकारी हैंक्स और उनकी पत्नी ने बीते गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद के कोविड-19 की चपेट में आने की बात को फैंस के साथ शेयर किया था।
टॉम हैंक्स अभी कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया में रहकर सिंगर एल्विस प्रेस्ली (Elvis Presley) की बायोपिक की शूटिंग कर रहे थे। इस फिल्म में टॉम हैंक्स (Tom Hanks) कर्नल टॉम पार्कर की भूमिका में दिखाई देंगे। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान वो और उनकी पत्नी रीटा विल्सन (Rita Wilson) कोरोनावायरस की चपेट में आ गए, जिसके चलते उन्हें आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया गया। हालांकि अच्छी खबर ये है कि दोनों ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
इस बात की जानकारी टॉम हैंक्स की तरफ से एक प्रतिनिधि ने कल यानि सोमवार को बताई है कि क्वींसलैंड के एक अस्पताल से टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी दोनों को छुट्टी दे दी गई है और फिलहाल वे वहां अपने घर पर आइसोलेशन में रह रहे हैं। इसी के साथ आपको बता दें कि बाज लुहरमैन (Baz Luhrmann) के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म की शूटिंग को फिलहाल रोक दिया गया है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)