नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड स्टार हो या हॉलीवुड आज कल हर कोई सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। अब ऐसे में हाल ही में हॉलीवुड की फैमस एक्ट्रेस और सिंगर एक्ट्रेस Lady Gaga ने आज यानि रविवार को ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके हर किसी को हैरान कर दिया है। जी हां Lady Gaga ने आज ही अपने ट्विटर अकाउंट पर संस्कृत का एक मंत्र लिखकर पोस्ट किया। जिसे देखकर इंडिया के लोग को बेहद खुद है, लेकिन Lady Gaga के इस पोस्ट को पढ़कर बाकी दुनिया हैरानी में पड़ गई है। Lady Gaga ने अपने ट्वीट में 'लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु'. श्लोक लिखकर पोस्ट कि या है। आप भी देखें Lady Gaga का ये ट्वीट
स्वस्तिप्रजाभ्यः परिपालयंतां न्यायेन मार्गेण महीं महीशाः ।गोब्राह्मणेभ्यः शुभमस्तु नित्यं लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु ॥ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः
ये है पूरा श्लोक। क्या आप जानते हैं इस श्लोक का मतलब,,, अगर नहीं तो हम आपको बता दे कि, लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु, हिंदु सस्कृति में संस्कृत के एक फैमस मंत्र के कुछ शब्द हैं, जिनका मतलब है कि "दुनिया में सभी जगह, लोग खुश और आजाद रहें और मेरी जिन्दगी की सोच , बोल और काम उस खुशी और उस आजादी में सहयोग दे सके"।
आपको बता दे कि Lady Gaga का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक लाखों लोग Lady Gaga के इस ट्वीट को लाइक कर चुके हैं। साथ ही कई लोग इस ट्वीट पर रीट्वीट भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः
Bollywood BreakUps: क्यूँ Ranbir Kapoor और Katrina Kaif ने किया 6 साल तक प्यार लेकिन फिर भी कम रहा एतबार
Abram को पानी पीता देख Juhi Chawala को क्यों आया गुस्सा, सोशल मीडिया पर खींच रही हैं Shahrukh के कान