Coronavirus से हॉलीवुड की फिल्म Star Wars के इस एक्टर की हुई मौत
कोरोनावायरस की वजह से पूरी दुनियां में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। अब इस लिस्ट में हॉलीवुड फिल्मों के एक स्टार का नाम भी शामिल हो गया है
![Coronavirus से हॉलीवुड की फिल्म Star Wars के इस एक्टर की हुई मौत Hollywood Movie Star Wars actor Andrew Jack dies at 76 of coronavirus complications Coronavirus से हॉलीवुड की फिल्म Star Wars के इस एक्टर की हुई मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/01164817/star--270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इन दिनों हर तरफ सिर्फ और सिर्फ कोरोनावायरस का कहर छाया हुआ है। ऐसे में कोरोनावायरस के कारण मरने वाले लोगों की तादात दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। वहीं अब खबर आ रही है कि हॉलीवुड की मशहूर फिल्म सीरीज 'स्टार वॉर्स' में कैलुअन एमैट के किरदार के लिए मशहूर एक्टर का नोवेल कोरोनावायरस ( covid-19) के संपर्क में आने के दो दिन बाद निधन हो गया। वह 76 साल के थे। रिपोर्ट के मुताबिक, जैक के प्रतिनिधि जिल मैक्यूलघ ने उनके निधन के खबर की पुष्टि की।
मंगलवार को सरे हॉस्टिपल में उन्होंने अपना दम तोड़ा। मैक्यूलघ ने कहा कि अभिनय की दुनिया के इस मशहूर व्यक्तित्व को तमाम लोग अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी कहा कि जैक अपनी जिंदगी के अंतिम क्षणों में अपनी पत्नी से नहीं मिल सके क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया में स्व-एकांतवास में थीं।We lost a man today. Andrew Jack was diagnosed with Coronavirus 2 days ago. He was in no pain, and he slipped away peacefully knowing that his family were all 'with' him.
Take care out there, lovers x@RealHughJackman @chrishemsworth @RobertDowneyJr pic.twitter.com/fm5LevA8n2 — Gabrielle Rogers (@GabrielleRoger1) March 31, 2020
इस ब्रिटिश अभिनेता को 'स्टार वॉर्स : द फोर्स अवेकेंस' (2015) और 'स्टार वॉर्स : द लास्ट जेडी' (2017) में देखा गया था। अपने जीवनकाल में उन्होंने अस्सी से भी अधिक फिल्मों में काम किया और इसके अलावा वह एक सफल डायलेक्ट कोच भी रहे हैं।स्टार वॉर्स में जैक के सह-अभिनेता ग्रेग गर्नब्रग ने कहा कि उनकी मौत से खबर से वह स्तब्ध हो गए हैं और इसके साथ ही उन्होंने जैक का वर्णन एक "बेहतरीन, प्रतिभाशाली, अच्छे इंसान" के रूप में किया। ग्रेग ने आगे कहा, "वह उन दयालु व्यक्तियों में से एक हैं, जिनके साथ मैंने अब तक काम किया है।"The author of The Art of #TheRiseOfSkywalker discusses the new book and the concept art phase of #StarWars movies: https://t.co/UO3fLEql2H pic.twitter.com/Y7buhFovsr
— Star Wars (@starwars) March 31, 2020
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)