इस वक्त पूरा विश्व कोरोनावायरस की वजह से परेशान है। इसी वजह से भारत में भी 21 दिन की घोषणा हो चुकी है। जिसकी वजह से हर तरफ सिर्फ सन्नाटा है। लेकिन एक सेलिब्रिटी ऐसा भी था जिसने सालों पहले ही इस महावारी की भविष्यवाणी कर दी थी। जी हां हॉलीवुड के मशहूर  पॉप स्टार माइकल जैक्सन (Michael Jackson) जिनका साल 2009 में निधन हो चुका है,  ने कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी महामारी की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी और इसी वजह से माइकल अक्सर अपने चेहरे पर मास्क लगाकर रहते थे।





आपको बता दें कि मास्क लगाने की वजह से कई बार उनका मजाक भी बनाया जाता था लेकिन बावजूद इसके वो हमेशा अपने चेहरे पर मास्क लगाकर ही बाहर निकलते थे। उनके एक एक्स बॉडीगार्ड ने इस बात का दावा भी किया था कि उन्हें इस महामारी की पहले से ही जाकारी थी। एक रिपोर्ट की माने तो,  दो दशक तक माइकल जैक्सन के लिए काम करने वाले उनके बॉडीगार्ड मैट फिडेस ने कोरोना वायरस की  वजह से दुनिया की हालत देखते इस बारे में बात की।





 उन्होंने कहा कि वो माइकल को बहुत अच्छी तरह से जानते थे। वो जानते थे कि प्राकृतिक आपदा हमेशा बनी रहती है। इसी वजह से माइकल इमेशा इस चीज के बारे में बात किया करते थे कि कभी भी हम पर कोई भी मुसीबत आ सकती है। कभी भी कोई भी वायरस फैल सकता है।मेट ने इस रिपोर्ट में ये भी बताया कि कभी-कभी माइकल उन्हें भी मजाक-मजाक में फेस मास्क पहनने के लिए कहते थे। इतना ही नहीं जब माइकल मास्क पहनते थे तब मुझे उनके साथ फोटो खिंचवाने मे भी शर्म आती थी।जब मैट इस बारे में माइकल से पूछते तो वो कहते कि- उन्हें कई बार एक ही दिन में 4 अलग-अलग देशों में जाना पड़ता है, प्लेन में वो बहुत से लोगों के साथ बैठते थे और उनके सम्पर्क में आते हैं। वो कहते थे कि- मैट ऐसा करने से मैं कभी बीमार नहीं पड़ सकता। साथ ही मैं अपने फैंस को निराश भी नहीं कर सकता। क्योंकि मेरे फैंस ही इस दुनिया में मेरे रहने की वजह हैं। मुझे बहुत से शो करने होते हैं। इसी वजह से मुझे अपनी सेहत का ध्यान रखना होता है। मैं अपनी आवाज को खराब नहीं करना चाहता। मैं नहीं जानता कि कौन सी मुसीबत कब कहां से आ जाए।





इसी के साथ जब मैट से पूछा गया कि अगर आज माइकल जैक्सन जिंदा होते तो कोरोनावायरस जैसी महामारी की इस स्थिती में लोगों से क्या कहते? इसपर मैट ने कहा कि- माइकल बहुत रोते, वो कहते कि जब वो इस बारे में बात करते थे, तब कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं लेता था और मजाक बनाया जाता था।