प्रयागराज, एबीपी गंगा। महाशिवरात्रि का पर्व कल संगम नगरी प्रयागराज में भी पूरी आस्था और श्रद्धा के मनाया जाएगा। इस मौके पर यहां के शिवालयों में लोग पूजा-अर्चना व अभिषेक तो करेंगे ही और साथ ही संगम पर आस्था की डुबकी भी लगाएंगे। महशिवरात्रि पर प्रयागराज के संगम तट पर लगे माघ मेले में देश के कोने कोने से तकरीबन पंद्रह लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। हज़ारों श्रद्धालु एक दिन पहले ही संगम पर पहुंच गए हैं। ये श्रद्धालु यहां रात भर जागरण करेंगे और भजन कीर्तन करने के बाद ब्रह्म मुहूर्त में संगम पर आस्था की डुबकी लगाएंगे। महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के साथ ही संगम की रेती पर नौ जनवरी से चल रहे माघ मेले का औपचारिक तौर पर समापन भी हो जाएगा। यह माघ मेले का छठा व अंतिम स्नान पर्व है।



महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के लिए संगम पर ख़ास इंतजाम किये जा रहे हैं। आठ किलोमीटर के दायरे में बीस स्नान घाट बनाए गए हैं। घाटों पर साफ़ -सफाई के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं तो इसके साथ ही महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम तैयार कराए गए हैं। सुरक्षा में पुलिस और पीएसी के साथ ही पैरा मिलिट्री फ़ोर्स की भी तैनाती की गई है। रात से ही ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू कर दिया जाएगा।


अफसरों का दावा है कि श्रद्धालुओं के लिए उसी तरह के इंतजाम किये गए हैं, जो बाकी स्नान पर्वों पर मुहैया कराई गई थीं। अंतिम स्नान पर्व के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराकर प्रशासन श्रद्धालुओं को सुखद यादों के साथ मेले से विदा करना चाहता है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के मुताबिक़ महाशिवरात्रि पर संगम स्नान करने वालों को अपार पुण्य प्राप्त होता है।