लखनऊ। भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती लगातार जारी है. बुलंदशहर में होमगार्डों की ड्यूटी लगाने के लिए घूस लेने वाले जिला कमाण्डेन्ट को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. वहीं, अब लखनऊ में तैनात रहे जिला कमाण्डेन्ट की सेवा समाप्त कर दी गई हैं. लखनऊ में तैनात रहे जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स कृपा शंकर पाण्डेय ने फर्जी मस्टररोल तैयार कर अनियमितता करते हुए होमगार्डों की ड्यूटी लगाई.
मामले की जांच के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला कमाण्डेन्ट कृपा शंकर पांडेय को बर्खास्त करने का आदेश दिया है. गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस कार्रवाई की जानकारी दी.
होमगार्ड ड्यूटी में की गड़बड़ी
जानकारी के अनुसार अगस्त, 2019 के मस्टररोल में जिस होमगार्ड की ड्यूटी गुडंबा थाने में लगाई गई थी. दरअसल, वह जिला कमाण्डेन्ट के आवास पर ड्यूटी कर रहा था. जांच के दौरान करीब आधा दर्जन बार आरोपी अधिकारी से जवाब भी मांगा गया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. इन सब गड़बड़ियों की गहन जांच के बाद अब मुख्यमंत्री ने तत्कालीन जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स, लखनऊ कृपा शंकर पाण्डेय को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ेंः
गाजियाबादः ट्यूबवेल पर नहा रहा था यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल, डूबने से हुई मौत
उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 505 नए मामले, अब तक 960 लोगों की हुई मौत