Aligarh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और दिवंगत बीजेपी नेता कल्याण सिंह की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर सोमवार को अलीगढ़ में बीजेपी और राज्य सरकार के द्वारा ‘हिंदू गौरव दिवस’ कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम में शिरकत की. हिंदू गौरव दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से अपील की कि राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जीत दिलाकर फिर से केंद्र में सरकार बनाने में मदद करें और एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं.


इसके पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि श्रद्धेय 'बाबूजी' सदैव कहा करते थे कि पेट को आहार, मन को प्यार, मस्तिष्क को विचार और आत्मा को संस्कार, इन चारों का जो समुच्चय है, वही 'एकात्म मानववाद' है. उन्होंने कहा, "1991 में अलीगढ़ के उद्यमियों को एक नई पहचान देने के लिए श्रद्धेय 'बाबूजी' ने यहां पर एक अलग से 'ताला नगरी' का गठन किया था." बता दें कि अगले साल 2024 में देश में आम चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में बीजेपी की यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर नजर है. हालांकि इनमें से ज्यादातर सीटें अभी भी बीजेपी के ही पास है, लेकिन बीजेपी चाहती है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी यूपी की सारी 80 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार पीएम मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाए.


सभी 80 सीटों पर कमल खिलाएं, मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाएं- शाह


अपने संबोधन मे अमित शाह बोले, "80 की 80 सीटों पर एक बार कमल खिलाइए, मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाइए और पूरे भारत में संदेश दीजिए कि उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का अभेद्य गढ़ है, इसको कोई पराजित नहीं कर सकता." इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं करोड़ों देशवासियों के हृदय में बसने वाले श्रद्धेय कल्याण सिंह जी की पुण्यतिथि पर अलीगढ़ में आयोजित ‘हिंदू गौरव दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहा हूँ. पूर्व सीएम कल्याण सिंह को याद करते हुए अमित शाह ने आगे कहा कि जो शुरुआत 'बाबूजी' करके गए थे, मोदी जी ने आज समग्र पिछड़ा समाज के उत्थान के लिए इन नौ साल के अंदर ढेर सारे काम किए हैं


ये भी पढ़ें:


Swami Prasad Maurya News: जूता कांड के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया, सपा नेता ने बताया किसकी है ये साजिश