Amit Shah Reaction on UP Zila Panchayat Chunav Result: उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी ने 75 में से 65 सीटों पर कब्जा कर लिया है. तो वहीं समाजवादी पार्टी के हिस्से में महज 6 सीटें आई हैं. अन्य को चार सीटों पर जीत हासिल हुई है. बुंदेलखंड की सभी सीटों पर बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया है.


गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी की जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई दी है. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि ''उत्तर प्रदेश पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की भव्य जीत पर @myogiadityanath जी, @swatantrabjp जी व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. @narendramodi जी व योगी जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार प्रदेश के किसान, गरीब व वंचित वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा कर प्रगति के नए मापदंड स्थापित करती रहेगी.''




पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी की जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ''यूपी जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है. यूपी सरकार और बीजेपी संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई.''




सीएम योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना दी हैं. सरकारी बयान के अनुसार, अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था की ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है. जिला पंचायत के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में विकास के महत्वपूर्ण कार्य संचालित होते हैं.” उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्षों से पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से अपने पद के दायित्वों का निर्वहन करने की अपेक्षा की है.


ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का है प्रयास 
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार गांव, गरीब और किसान की मदद करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने इन समस्त नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कोरोना काल की चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में स्थानीय प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए मानवता की सेवा में सहभागी बनने का आह्वान किया है.


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand New CM: बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पुष्कर सिंह धामी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा