UP Politics: बहुजन समाज पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों ने अलीगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में जबरदस्त प्रदर्शन किया. बसपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि, सदन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी के नेताओं में आक्रोश व्याप्त है. बसपा नेताओं का  कहना है जल्द अमित शाह ने इस्तीफा नहीं दिया तो सड़कों पर उतरकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की.


बसपा नेताओं का कहना है कि, जिस तरह दलित पिछड़े अल्पसंख्यकों की आवाजों को दबाने का काम मोजूद सरकार के द्वारा किया जा रहा है. देश बाबा साहब के संविधान के अनुसार चलना चाहिये. लेकिन मौजूदा सरकार उस संविधान को बदलने का काम कर रही है जिससे बसपा नेताओं में आक्रोश व्याप्त है. समय में सरकार के द्वारा उसे संविधान को ही बदलने का काम किया जा रहा है जिसके चलते बहुजन समाज पार्टी के दर्जनों नेताओं में आक्रोश व्याप्त नजर आ रहा है.


बसपा नेताओं का कहना है, जिस तरह से एक दूसरे को लड़ाने का काम भारतीय जनता पार्टी के लोग कर रहे हैं, aस पर तत्काल रोक लगनी चाहिये. बसपा नेताओं ने कहा कि, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अंबेडकर के खिलाफ जो शब्द कहे हैं उनसे पूरा देश और समाज और संविधान को मानने वाले लोगों में आक्रोश पनप रहा है. इस पर जल्द ही कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो बसपा कार्यकर्ता बड़ा प्रदर्शन करेंगे.


गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग
बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता और नगर के पूर्व मेयर मोहम्मद फुरकान अहमद ने बताया कि, जिस तरह से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है, इस पर पीएम मोदी को तत्काल गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा ले लेना चाहिये. उन्होंने कहा कि, सोची समझी साजिश के तहत लोगों को आपस में बांटने के लिए इस तरह की बयान बाजी की जा रही है, जल्द इस पर लगाम नहीं लगाई गई, तो देश और प्रदेश की उन्नति नही हो पाएगी. आज देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है.


ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 में फिरोजाबाद के होमगार्ड भी करेंगे ड्यूटी, जिले से पहुंचेंगे 250 पुरुष और 10 महिला कर्मी