Amit Shah to lay foundation of Vindhyachal corridor project: केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक अगस्त को मिर्जापुर आएंगे और वह विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे व एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. मिर्जापुर नगर क्षेत्र से बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्र ने मंगलवार को बताया कि गृह मंत्री एक अगस्त को विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे और इसके उपरांत नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.


नगर विधायक ने बताया कि हालांकि 'गृहमंत्री अमित शाह के सरकारी कार्यक्रम की कोई रूपरेखा नहीं आयी है लेकिन पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाह सर्वप्रथम मां विंध्यवासिनी का दर्शन करेंगे और फ‍िर पूजन व हवन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे.'


विंध्य कॉरिडोर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजना


बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल विंध्य कॉरिडोर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजना है, जिसमें मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान करने के साथ मंदिर के चारों ओर 50 फीट की चौड़ाई की सड़क बना कर दर्शनार्थियों को दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराना है. विंध्य कॉरिडोर के निर्माण के बाद मंदिर के उत्तर दिशा में बहने वाली गंगा नदी का दर्शन मां के दर्शन के साथ ही हो जायेगा.


मिश्र ने बताया कि विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखने के पश्चात अमित शाह जीआईसी ग्राउंड में आयोजित सभा को सम्बोधित करेंगे. नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि अभी सरकारी स्‍तर पर शाह का कार्यक्रम आना शेष है.


यह भी पढ़ें-


केशव प्रसाद मौर्य बोले- बीजेपी में नेतृत्व के लिए नेताओं की कमी नहीं, यूपी चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान