Amit Shah Uttarakhand Visit: देशभर की सभी बड़ी पार्टियां आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने भी कमर कस ली है और पार्टी के बड़े नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है. उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियों का जायजा लेने और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 7 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.


इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे का शेड्युल सामने आया है. जिसमें बताया गया है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल शनिवार के दिन टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में 11.10 बजे पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचेंगे. जहां से वह नरेंद्र नगर के होटल वेस्टइन में आयोजित होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यहां पर वह 11.15 से 01.15 तक सेंट्रल जोनल काउंसलिंग की बैठक में शामिल होंगे.


दोपहर में पहुंचेंगे देहरादून


इसके बाद दोपहर में एक बजकर 15 मिनट से लेकर 2 बजकर 15 मिनट तक का समय उनके लंच के लिए आरक्षित रखा गया है. जिसके बाद वह 2 बजकर 15 मिनट पर कार्यक्रम स्थल से पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के लिए रवाना होंगे और 2 बजकर 25 मिनट पर बीएसएफ हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए निकलेंगे. अमित शाह 2 बजकर 40 मिनट पर देहरादून के आर्मी हैलीपैड गोरखा ट्रेनिंग सेंटर पहुंचेंगे.


एफआरआई में वैज्ञानिकों संग बैठक


यहां 3 से 4 बजे तक एफआरआई में आयोजित अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके बाद वह 4 बजकर 10 मिनट से 4 बजकर 40 मिनट तक एफआरआई में वैज्ञानिकों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. यहां से वह प्रदेश बीजेपी मुख्यालय के लिए रवाना होंगे. जहां पर वह शाम 4 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेंगे. 


देर शाम दिल्ली के लिए होंगे रवाना


देहरादून में बीजेपी कार्यालय में वह दो दौर की बैठक करेंगे. उनकी यह बैठक शाम 4 बजकर 45 मिनट से 7 बजे तक बीजेपी मुख्यालय में चलेगी. जिसके बाद वह 7 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक भाजपा प्रदेश मुख्यालय में नेताओं से चर्चा करेंगे. इसके बाद 7 बजकर 30 मिनट से 8 बजे तक अमित शाह भाजपा प्रदेश मुख्यालय में डिनर में शामिल होंगे. जहां से वह रात 8 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय से सड़क मार्ग से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 8 बजकर 10 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई जहाज से दिल्ली के लिए निकलेंगे.


यह भी पढ़ेंः 
UP News: देवरिया नरसंहार पर भ्रामक पोस्ट करना पड़ा भारी, एक युवक के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तार