UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में गृह मंत्री अमित शाह कल बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को संबोधित करेंगे. मुरादाबाद में कल होने वाली अमित शाह के रैली की तैयरियां पूरी कर ली गयी हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने गृहमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए सभा स्थल और आसपास के इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जनसभा में आने वाले रास्तों की अभी से निगरानी शुरू कर दी गयी है. डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर टीमें पूरे इलाके की जांच कर रही हैं.


लाखों लोगों के आने की संभावना
केंद्रीय गृहमंत्री कल 11 बजे मुरादाबाद के मझोला थाना इलाके के बुद्धि विहार कालोनी के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जन सभा स्थल के पास सर्किट हॉउस में गृहमंत्री का हेलीकाप्टर उतरेगा और वे यहां से मंच तक  कार से जायेंगे. अमित शाह की रैली में लाखों लोगों के आने की सम्भावना है. यूपी के कैबनेट भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेशभर में भाजपा की जन विश्वास यात्रा का बड़े स्तर पर जनता स्वागत कर रही है और लाखों लोगों के मुरादाबाद में गृहमंत्री की सभा में आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि, ये बहुत बड़ी सभा होने वाली है और मुरादाबाद के इतिहास में यह बड़ा कार्यक्रम होगा.


सपा का गढ़ माना जाता है मुरादाबाद
बता दें कि मुरादाबाद मंडल में बीजेपी को पिछले लोक सभा चुनाव में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली थी. मुरादाबाद की 6 विधान सभा सीटों में से सिर्फ दो पर ही अभी भाजपा का कब्जा है जबकि चार पर सपा अभी काबिज है. यह इलाका सपा का गढ़ माना जाता है. ऐसे में अमित शाह की रैली आने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा के लिए कितनी फायदेमंद होगी यह देखने वाली बात होगी.


सुरक्षा के पूरे इंतजाम
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गृहमंत्री की रैली के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं और सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए फोर्स का भरपूर बंदोबस्त किया गया है. मुरादाबाद मुस्लिम बहुल इलाका है और यह शहर दुनियाभर में पीतल हस्तशिल्प उत्पादों के लिए जाना जाता है. ऐसे में कल गृह मंत्री अमित शाह अपने भाषण में मुरादाबाद के पीतल कारीगरों और अल्पसंख्यक समाज के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का जिक्र कर सकते हैं और जनता से आने वाले विधानसभा चुनावो में बीजेपी के लिए वोट मांगेगे.  


ये भी पढ़ें:


MP News: छोटी-छोटी बात पर डांटने से नाराज था शख्स, कर दी विश्व हिंदू परिषद के नेता की हत्या


यूपी में शिक्षा विभाग का कारनामा, अकबर इलाहाबादी का नाम कर दिया अकबर प्रयागराजी, मचा सियासी कोहराम