नई दिल्ली, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव के नतीजे आज आने वाले हैं। ऐसे में गृह मंत्रालय ने मतगणना को लेकर अलर्ट जारी किया है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी कर सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद करने के निर्देश दिये हैं। मंत्रालय को मतगणना के दौरान हिंसा की आशंका है इसी के चलते सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों को मतगणना केंद्रों के अलावा भी राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये रखने के निर्देश दिये गए हैं।





कौन बनेगा प्रधानमंत्री?
गुरुवार को लोकसभा की 542 सीटों के नतीजे आने हैं। बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी एक बार फिर उम्मीदवार हैं। तो वहीं, समूचा विपक्ष नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में कूदा। ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए की लगातार दूसरी बार सरकार बनने की आशंका जताई गई है। हालांकि, विरोधी नेताओं ने एग्जिट पोल को सिरे से नकार दिया है।