नई दिल्ली, एबीपी गंगा। लॉकडाउन के दौरान पॉपुलेरिटी हासिल करने वाले वीडियो मीट ऐप जूम (Zoom) को लेकर गृह मंत्रालय ने जरूरी एडवाइजरी जारी की है। गृह मंत्रालय ने लोगों को सचेत किया है कि जूम ऐप सुरक्षित नहीं है, इसलिए लोग इसका सावधानी से इस्तेमाल करें। गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि सरकार ने पहले 6 फरवरी, फिर 30 मार्च को इसको लेकर जानकारी दी थी। इसलिए लोग जूम ऐप का इस्तेमाल करते वक्त सतर्कता बरतें।
गृह मंत्रालय द्वारा कहा गया है कि अगर लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर भी रहे हैं, तो जरूरी बातों का ध्यान अवश्य दें। ऐप का इस्तेमाल करने वाले लगातार पासवर्ड बदलते रहें। इतना ही नहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान किसी को भी परमिशन देने से पहले सतर्कता जरूर बरतें।
गृह मंत्रालय ने दिए ये सुझाव
- हर बार मीटिंग शुरू करने के लिए नई यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करें।
- हमेशा वेटिंग रूम के फीचर को एनेबल करें, ताकि कोई भी व्यक्ति तभी कॉल का हिस्सा बन सकें, जब तक कॉन्फ्रेंस करने वाला परमिशन न दे।
- रिज्वाइन का ऑप्शन किसी भी व्यक्ति के लिए बंद रखें।
- फाइल ट्रांसफर के फीचर का इस्तेमाल बेहद कम करें।ज्वाइन ऑप्शन को भी डिसएबल रखें।
- सिर्फ होस्ट के पास ही स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन रखें।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान देश के ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं। ऐसे में इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉल का चलन बढ़ गया है। इसके लिए कई लोग जूम ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन शुरुआत से ही जूम ऐप पर सुरक्षा के सवाल उठ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
Lockdown में वेतन संबंधी हो रही है समस्या, तो इन नंबरों पर करें कॉल;मिलेगी हर संभव मदद