नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर उठे सवालों को लेकर बहन प्रियंका ने उनका बचाव किया है। प्रियंका गांधी ने राहुल की ब्रिटिश नागरिकता वाले दावों को बकवास बताया है। प्रियंका ने कहा, 'पूरे देश को पता है कि राहुल भारतीय हैं, यहां की जनता ने उन्हें देश में पैदा और बड़ा होते देखा है। क्या बकवास है ये?'


बचाव में उतरी कांग्रेस
गृह मंत्रालय के नोटिस के बाद कांग्रेस भी राहुल गांधी के बचाव में उतर गई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि राहुल जन्मजात भारतीय नागरिक हैं। मोदी जी के पास बेरोजगारी, कृषि संकट और कालेधन के मुद्दों पर कोई जवाब नहीं है। ऐसे में वह ध्यान भटकाने के लिए अपनी सरकार के माध्यम से फर्जी विमर्श गढ़ रहे हैं।


बतादें कि सुब्रमण्यम ने राहुल गांधी पर ब्रिटिश नागरिक होने आरोप लगाया है। स्वामी के दावों के बाद गृह मंत्रालय ने एक्शन लिया है। गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा है। राहुल गांधी से पूछा गया है कि आपकी ब्रिटिश नागरिकता को लेकर शिकायत की गई है, इस पर आप अपना रुख स्पष्ट करें और तथ्य सामने रखें। इस बाबत राहुल गांधी से 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है। बतादें ये नोटिस बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर दिया गया है।


क्या है स्वामी का दावा
सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि 2003 में ब्रिटेन में Backops लिमिटेड नामक कंपनी का रजिस्ट्रेशन हुआ था। राहुल गांधी इस कंपनी के निदेशक और सचिव थे। कंपनी का पता 51 साउथगेट स्ट्रीट, विंचेस्टर, हैंपशायर SO23 9EH बताया गया है। स्वामी ने ये भी दावा किया है कि कंपनी के 10-10-2005 और 31-10-2006 को फाइल किए गए वार्षिक रिटर्न में राहुल की जन्मतिथि 19-06-1970 और नागरिकता ब्रिटिश बताई गई है। केंद्र सरकार में निदेशक (नागरिकता) बी. सी. जोशी ने राहुल को यह नोटिस जारी किया है।



बतादें कि अभी हाल ही में अमेठी से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे ध्रुव लाल ने राहुल की नागरिकता को लेकर रिटर्निंग अधिकारी से शिकायत की थी। ध्रुव लाल ने राहुल के ब्रिटिश नागरिक होने के दावा किया था, इसीलिए उन्होंने राहुल का नामांकन रद्द करने की मांग की थी। हालांकि बाद में निर्वाचन अधिकारी ने राहुल के नामांकन की जांच कर इसे वैध करार दिया था।