हरिद्वार, एबीपी गंगा। धर्म नगरी हरिद्वार के हर की पौड़ी पर मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियां इतनी तादाद में थीं कि स्नान कर रहे कई श्रद्धालुओं को बचने कौ मौका ही नहीं मिला। हरकी पौड़ी पर मधुमक्खियों के हमले की वजह से अफरातफरी मच गई। मधुमक्खियों के डंक से कई तीर्थ यात्री घायल भी हुए हैं। दरअसल, मधुमक्खियों का छत्ता टूटने के बाद हर की पौड़ी मधुमक्खियों के झुंड आ गया था।


कई यात्री घायल


मधुमक्खियों के आने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। कई श्रद्धालुओं ने पन्नियों में छिप कर अपनी जान बचाई। मधुमक्खियों के हमले में कई यात्री घायल भी हो गए। मधुमक्खियों ने काफी देर तक हर की पौड़ी पर आतंक मचा कर रखा, जब मधुमक्खियों का झुंड हर की पौड़ी से चला गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।