Agra News: आगरा में एक अजीब मामला सामने आया है. वहीं विवाद की वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे. नया नावेल जोड़ा जो अपनी शादी के सुनहरी यादों को संजो रहा था. शादी के बाद हनीमून के लिए सात समुंदर पार गए थे पर हनीमून के दौरान पति पत्नी में विवाद हो गया और विवाद भी ऐसा हुआ कि बढ़ता चला गया. आखिर पत्नी अपने मायके आ गई.
बदलते वक्त में नए तौर तरीके रिश्तों पर भारी पड़ रहे है और यही कारण है कि जिस नए रिश्ते में प्यार और विश्वास होना चाहिए था, वहां विवाद खड़ा हो गया. दरअसल मामला आगरा का है, जहां परिवार परामर्श केंद्र में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमे पति पत्नी के बीच विवाद का कारण शराब बनी है. शराब को लेकर अक्सर पति पत्नी के बीच विवाद के मामले सामने आते है पर यह मामला थोड़ा सा अलग है. शादी के बाद पति पत्नी सात समुंदर पार विदेश में हनीमून पर गए थे और हनीमून के दौरान पति ने बीयर और विस्की मंगा ली.
परामर्श केंद्र पहुंचा मामला
पति ने हनीमून पर पत्नी से शराब पीने को कहा तो पत्नी ने यह कह दिया कि वो शराब नहीं पीती और न उसके परिवार में आज तक किसी ने शराब को हाथ लगाया है. यही बात पति को पसंद नही आई और विवाद शुरू हो गया. पति पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. पति पत्नी दोनों हनीमून से वापस आ गए पर झगड़ा खत्म नहीं हुआ. रोजाना दोनो में झगड़े होने लगे. पति पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी अपने मायके आ गई. यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया गया, जहां काउंसलिंग की गई.
आगरा के राजपुर चुंगी निवासी एक मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार की युवती को शादी ग्वालियर में हुई थी. लड़का एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करता है और इन दिनों कनाडा में है. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गॉड ने बताया कि पति पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आया है जिसमे बीयर न पीने को लेकर विवाद हुआ है, दोनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले में अगली तारीख दी गई है और परिजनों के साथ दोनों को बुलाया गया है, देखते दोनों कितना समझ पाते है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव के नतीजों पर सपा नेता रामगोपाल यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या किया दावा