Bareilly News: यूपी के बरेली जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां प्रेमी-प्रेमिका की मौत के बाद युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर झूठी शान की खातिर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. तो वहीं दारोगा द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर युवक ने जहर खाकर जान दे दी है. प्रेमी युगल की मौत के बाद दोनों की बातचीत के कई ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो से ये साफ जाहिर हो रहा है कि युवती की हत्या उसके परिजनों ने ही की है. वायरल ऑडियो में प्रेमिका और प्रेमी फोन पर बातचीत कर रहे हैं जिसमे युवती अपने परिजनों के ऊपर आरोप लगा रही है कि वो लोग उसकी हत्या कर देंगे. युवती कह रही है कि मेरे परिवार वाले मेरी हत्या की प्लानिंग कर रहे है. इन लोगों ने मुझे बहुत पीटा है जैसे जानवरों को पीटते हैं. मैं अपने आप नहीं मरूंगी, मेरी ये लोग हत्या कर देंगे. जिसके बाद युवती को उसके घर वालों ने मार दिया और उसकी लाश को भी ठिकाने लगा दिया. इतना ही नहीं युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में तहरीर दी की उसने उसकी बेटी को गायब कर दिया है. जिसके बाद दूसरी ऑडियो युवक और मीरगंज थाने में तैनात दारोगा विनय कुमार की है जो युवक को बार बार फोन कर रहा है और रुपए की डिमांड कर रहा है.
मृतक विकास के चाचा का आरोप है कि दारोगा ने एक लाख की मांग की थी जिसमे 20 हजार रुपए ले भी लिए थे. बाकी के 80 हजार की और डिमांड कर रहा था वरना उसे जेल भेजने की धमकी दे रहा था. जिस वजह से परेशान होकर उसके सल्फास खाकर अपनी जान दे दी. वायरल ऑडियो में मरते वक्त युवक दारोगा को अपनी मौत का जिम्मेदार बता रहा है.
पुलिस ने मुकदमे में दारोगा और सिपाही का नाम नहीं लिखा
वहीं युवक की मौत के बाद परिजनों ने युवती के परिजनों के खिलाफ मीरगंज थाने में मुकदमा लिखाया है. युवक के परिजनों ने तहरीर में लिखा है कि युवती के परिजनों और दारोगा द्वारा परेशान किए जाने पर उसने जहर खाकर आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस ने मुकदमा लिखने में खेल कर दिया. पुलिस ने मुकदमे में दारोगा और सिपाही का नाम नहीं लिखा जबकि लड़की के 6 घरवालों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.
Watch: प्रियंका गांधी के निजी सचिव पर गंभीर आरोप, Big Boss फेम अर्चना गौतम को दी धमकी
एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया की युवक और युवती दोनों आपस में प्रेम करते थे और दोनों के आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने लड़की के परिजनों के खिलाफ गुमशुदगी का झूठा मुकदमा लिखाने का दोषी मानते हुए लड़की के परिजनों के खिलाफ 182 की कार्यवाही की है. एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने दारोगा विनय कुमार का बचाव करते हुए कहा कि एक लड़की गायब हो गई थी जिसकी गुमशुदगी उसके परिवार वालों ने दर्ज करवाई थी. लड़की के परिजनों ने उसके प्रेमी के ऊपर आरोप लगाया कि उसने उनकी लड़की को गायब कर दिया है. जिसके बाद दारोगा फोन पर लड़के से लड़की को बरामदगी के लिए उसे बुला रहा था. एसएसपी ने दरोगा का बचाव करते हुए कहा कि दारोगा ने पैसों की डिमांड नहीं की है. फिलहाल इस मामले में पुलिस शुरुआत से ही ढिलाई बरत रही है. जिस वजह से आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं.