गोरखपुर में झूठी शान की खातिर पिता ने रची खौफनाक साजिश, पढ़ें हैरान करने वाली खबर
यूपी के गोरखपुर में पिता ने अपनी बेटी को मारने के लिए 1.5 लाख रुपये की सुपारी दी. बेटी का अन्य धर्म के व्यक्ति से प्रेम संबंध था. मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को जेल भेज दिया है.
![गोरखपुर में झूठी शान की खातिर पिता ने रची खौफनाक साजिश, पढ़ें हैरान करने वाली खबर honour killing father killed daughter in gorakhpur uttar pradesh गोरखपुर में झूठी शान की खातिर पिता ने रची खौफनाक साजिश, पढ़ें हैरान करने वाली खबर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/15210924/crimescene.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में झूठी शान की खातिर हत्या के एक संदिग्ध मामले में अन्य धर्म के व्यक्ति से प्रेम करने के कारण एक लड़की की उसके परिवार वालों ने हत्या कर दी. मामले में जानकारी देते हुए संत कबीरनगर के पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि, ''धनघटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जिगिना में चार फरवरी को एक युवती का शव मिला था. लड़की की पहचान गोरखपुर में बेल्लारी इलाके की रंजना यादव के रूप में हुई है"
पिता ने दी बेटी की सुपारी पूछताछ करने पर लड़की के पिता कैलाश यादव ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का एक अन्य धर्म के व्यक्ति से प्रेम संबंध था. जब वो रिश्ता तोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों की मदद से संत कबीरनगर में महुली के एक अपराधी वरुण तिवारी को अपनी बेटी को मारने के लिए 1.5 लाख रुपये दिए.
पेट्रोल डालकर जलाया कैलाश यादव ने पूछताछ में बताया कि तीन फरवरी को वो लड़की को संत कबीरनगर के जिगिना गांव में एक सुनसान जगह ले गए, जहां उन्होंने लड़की पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया और वहां से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. हत्यारे को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, बांके बिहारी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)