पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने मंगलवार को बताया कि पिछले जून में रूपईडीहा थाना क्षेत्र स्थित बाबागंज के निर्माणाधीन मकान में एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी। उसकी शिनाख्त के लिये शव के फोटो आसपास के गांवों में बंटवाए गये। इलेक्ट्रानिक और सोशल मीडिया का सहारा लिया गया। साथ ही नेपाल बार्डर का मामला होने के कारण नेपाली भाषा में पर्चे और फोटो छपवा कर नेपाल पुलिस की मदद से नेपाल में भी प्रचारित किया गया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
इसी बीच, मामले की छानबीन के दौरान सोमवार को सर्विलांस की मदद से शक होने पर पुलिस ने जमशेद नामक युवक को पकड़ कर पूछताछ की तो वह मृतका का सगा भाई निकला। पूछताछ के दौरान उसने झूठी आन की खातिर अपनी बहन की हत्या का गुनाह कुबूल कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी जमशेद उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का निवासी है। जमशेद के बड़े बहनोई का शादीशुदा छोटा भाई हसीम रूपईडीहा में फेरी व्यवसायी है। जमशेद की सबसे छोटी बहन रूबी (18) का हसीम से प्रेम प्रसंग हो गया था। यह बात जमशेद को नागवार थी। हसीम इस बात को लेकर उसे अक्सर चिढ़ाने लगा था। इसकी वजह से जमशेद काफी तनाव में रहने लगा था।
ग्रोवर के मुताबिक जमशेद ने पूछताछ में कुबूल किया है कि उसने रूबी को कत्ल करने का इरादा कर लिया। वह उसे लेकर बहराइच के नानपारा इलाके में अपनी बहन के साथ रहने लगा और खुद भी फेरी का व्यवसाय करने लगा। पिछली 18 जून को उसने रूबी को किसी से फोन पर बात करते सुना तो उससे बर्दाश्त नहीं हुआ और रूबी के सोने के बाद उसका मुंह दबाकर चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।
उन्होंने बताया कि हत्या के बाद उसने रूबी के धड़ को नेपाल सीमा के पास बाबागंज के एक निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया। पहचान छिपाने की नीयत से उसने मृतका का सिर और चेहरा पेट्रोल डालकर जला दिया और उसे धड़ से काफी दूर नानपारा इलाके में स्थित एक नहर में फेंक दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमशेद ने पकड़े जाने पर अपना सारा गुनाह कुबूल कर चाकू और मकतूल रूबी के कपड़े बरामद करवा दिये हैं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बहराइच में ऑनर किलिंग: प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने की बहन का गला काटकर हत्या
ABP Ganga
Updated at:
03 Sep 2019 01:27 PM (IST)
बहराइच में झूठी शान के खातिर एक भाई ने बहन की गला काटकर हत्या कर दी। यही नहीं उसने सुबूत मिटाने के लिये सिर को पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -
बहराइच, एजेंसी। बहराइच जिले में शादीशुदा रिश्तेदार के साथ प्रेम प्रसंग से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी सगी बहन की गला काट कर हत्या कर दी और उसके कटे सिर को पेट्रोल डाल कर जला दिया। पुलिस ने ढाई माह पूर्व भारत-नेपाल के सीमावर्ती रूपईडीहा क्षेत्र में परिवार की झूठी शान के लिए हत्या के इस मामले का खुलासा कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।