Honour Killing लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट, चार गिरफ्तार
बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने खौफनाक कदम उठाया। अपने दो बेटों के साथ मिलकर लाठी डंडों से अपनी बेटी और उसके प्रेमी को इस कदर पीटा कि दोनों की मौत हो गयी
![Honour Killing लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट, चार गिरफ्तार Honour killing in Lucknow...Father kills daughter and his Lover Honour Killing लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को उतारा मौत के घाट, चार गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/09/09195914/killing-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ, संतोष कुमार। उत्तर प्रदेश में लॉक डाउन के बीच लखनऊ में ऑनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुराने लखनऊ में एक पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पिता के साथ उसके दोनों बेटे व दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सहादतगंज थाना क्षेत्र के मंसूरनगर नौबस्ता में दोहरे हत्याकांड की सनसनीखेज वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि बीती रात नौबस्ता के रहने वाले सुलेमान की बेटी से पड़ोस का ही रहने वाला युवक अब्दुल करीम मिलने आया था। बेटी और प्रेमी की मुलाकात की भनक पिता और उसके बेटों को मिली तो परिवार के चार लोगों ने मिलकर पहले प्रेमी अब्दुल करीम को लाठी-डंडों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फिर अपनी बेटी सूफिया को भी लाठी-डंडों से पीट कर मार डाला।
बताया जा रहा है कि सूफिया और अब्दुल करीम के बीच बीते कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.. लेकिन सूफिया के पिता और भाइयों को यह रिश्ता नागवार गुजर रहा था। परिवार वालों ने कई बार सोफिया को करीम से ना मिलने के लिए समझाया भी तो वही करीम को धमकी भी दी। परिवार के विरोध को देखते हुए दोनों लोग चोरी छिपे देर रात में मिलने लगे। बीती रात इसी मुलाकात की भनक परिवार वालों को मिल गई तो सोफिया के पिता और भाइयों ने मिलकर वारदात को अंजाम दे दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ आला अधिकारी पहुंच गए। पुलिस को मौके से वारदात में प्रयुक्त लाठी डंडे बरामद हुए। पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी पिता सुलेमान, भाई दानिश रानू और उस्मान को गिरफ्तार कर लिया।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)