Lucknow Rain: लखनऊ में मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश की वजह से शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति बन गई है. लगातार हो रही बारिश ने लखनऊ की सूरत बिगाड़ रखी है. पूरे शहर में पानी भर गया है, यहां तक के यूपी विधानसभा के परिसर में भी पानी भर गया है. भीषण बारिश के बाद लखनऊ के ताज होटल पुल के पास हुड़दंगईयों ने जमकर बवाल काटा.
लखनऊ में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी जमा हो गया है. ऐसे में सड़कों से गुजर रहीं लड़कियों पर हुड़दंगियों ने पानी फेंकना शुरू कर दिया. इसके साथ ही वहां से गुजर रहे अन्य बाइक और स्कूटी सवार लोगों पर भी पानी फेंक रहे हैं. ऐसे में एक युवक और लड़की बाइक से गुजर रहे थे, जिन पर इतना पानी फेंका गया कि वे लोग सड़क पर ही गिर गए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हुड़दंगकारी ने की महिला के साथ बदसलूकी
लखनऊ के ताज होटल के सामने रोड पर भारी बारिश के बाद जलभराव होने की वजह से कुछ हुड़दंगियों ने वहां से गुजर रहे बाइक और स्कूटी पर पानी फेंका और उनके गाड़ियों को गिरा दिया और उपर पर भी पानी डाला, जिसका वीडियो जब वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर लोग जमकर विरोध कर रहे हैं अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर भड़का लोगों का गुस्सा
एक एक्स यूजर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''यह तो लखनऊ की तहजीब नही है. एक महिला के साथ ऐसा हुडदंग लखनऊ ने कभी नही देखा....शासन का कोई इकबाल है भी या नहीं.....''
यूपी विधानसभा में घुसा बारिश का पानी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 31 जुलाई को मूसलाधार बारिश ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर तबाही मचाई है. मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के सारे दावों की पोल खोल दी है. भारी बारिश से कई सड़कें भी नदियों में तब्दील हो गई है. भारी बारिश का असर यूपी विधानसभा में भी देखा गया. जहां मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में पानी घुस गया.
बारीश को लेकर अलर्ट जारी
लखनऊ में भारी बारिश का कहर जारी है. वहीं मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी किया है. लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की है. तो वहीं आज भी लखनऊ में बारिश का कहर देखने का मिला. बारिश का कहर इतना था कि लखनऊ में विधानसभा में जलभराव देखने को मिला. वहीं विधानसभा से बारिश के पानी को निकालने के लिए मजदूर बाल्टी का प्रयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: आगरा एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी, 50 किलो RDX की जानकारी से हड़कंप