मेरठ, बलराम पांडेय: एबीपी गंगा की खबर का बड़ा असर मेरठ में देखने को मिला है. यहां सभी हुक्का बार मे सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश जारी किए गए हैं और सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया कि वो खुद जाकर हुक्का बार का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि आदेश का पालन हो रहा है या नहीं.


गौरतलब है कि, मेरठ के हुक्का बार में नाबालिक छात्रों को हुक्का धड़ल्ले से परोसा ज रहा था, जिसको लेकर एबीपी गंगा ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. इसके बाद कुंभकर्णी नींद सो रहा प्रशाशन जागा और नाबालिकों को हुक्का बार में जाने से रोकने के लिए सभी बारों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के आदेश दिए. यह भी कहा गया है कि हुक्का बार का निरीक्षण खुद थाना प्रभारी करेंगे और एसएसपी को जानकारी भी देंगे.


मेरठ के सदर थाना क्षेत्र के एक हुक्का बार में खुद थाना प्रभारी पहुंचे. उन्होंने जायजा लिया कि बार में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं. अगर लगे हैं तो ठीक और नहीं लगे हैं तो पहले सीसीटीवी कैमरे लगवाएं फिर हुक्का बार खोलें. क्योंकि अब बिना सीसीटीवी कैमरों के हुक्का बार नहीं खुलेंगे. पुलिस प्रशासन के इस हुक्म के बाद सभी हुक्का बारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं.


कुछ हुक्का बार में सीसीटीवी कैमरे पहले से लगे हुए थे, लेकिन प्रशासन ने साफ कह दिया है कि सभी हुक्का बारों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और सभी कैमरे चालू हालत में रहें. समय-समय पर सभी थाना प्रभारी अपने इलाके के हुक्का बारों का निरीक्षण कर चेक करेंगे की कैमरे चल रहे हैं, डीवीआर में रिकॉर्ड हैं या नहीं. अगर सीसीटीवी कैमरे का रिकॉर्ड नहीं मिला या कैमरा चालू हालात में नहीं मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:



स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मेरठ को मिली खुशखबरी, देश की 62 छावनियों में मेरठ कैंट को मिला तीसरा स्थान


यूपी: कोरोना की चपेट में बीजेपी विधायक तेजपाल नागर, नोएडा में 85 नए मामले सामने आए