एबीपी गंगा। साल 2020 के आने में अब बस कुछ ही वक्त बचा है। ऐसे में हरेक शख्स जानना चाहता है कि उसका आने वाला साल कैसा होगा। ज्योतिषशास्त्र के आने वाला साल कुछ राशियों के लिए भाग्योदय करने वाला साबित होगा। हालांकि, इसके लिए इन राशि के जातकों को विशेष बातों पर ध्यान देना होगा। आइए जानते हैं, कौन सी हैं वो 5 राशियां और क्या सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी।


मेष राशि: शुरुआत करते हैं पहली राशि मेष से। इस राशि के जातकों के लिए नौकरी के मामलों में यह साल काफी बेहतरीन रहने वाला है। साल 2020 में आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।अगर किसी तरह का आर्थिक संकट आया भी तो आसानी से निकलने में कामयाब हो जाएंगे। हालांकि, ये जानना जरूरी है कि साल केअंत में परिवार में के साथ कुछ तनाव हो सकता है। वहीं, सेहत पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

वृष राशि: मेष की ही तरह वृष राशि के जातकों के लिए भी नया साल 2020 काफी अच्छा रहेगा। 24 जनवरी को शनि, धनु से मकर राशि में प्रवेश करने जा रहा है। इससे शनि की ढैय्या समाप्त होगी और इसके फलस्वरूप भाग्य, करियर में शुभ असर देखने को मिलेगा। हालांकि, धन हानि के कुछ योग बन रहे हैं। ऐसे में आने वाला साल में पैसों को लेकर सावधानी बरतना ही सही होगा। वहीं, इस साल लड़ाई झगड़ा भी बढ़ सकता है।

सिंह राशि वालों के लिए भी यह साल शुभ रहेगा। 24 जनवरी से इस जन्म राशि से के जातकों के लिए शनि का गोचर अनूकूल हो जाएगा। इस कारण नए घर और वाहन खरीददारी के योग बन रहे हैं। हालांकि, वृष राशि की तरह धन के मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि धन हानि होने की संभावना बन रही है।

वृश्चिक राशि वालों के लिए भी साल 2020 शुभ रहने वाला है। इस साल वृश्चिक राशि के जातकों को वित्तीय लाभ प्राप्त होंगे और आय के स्त्रोतों में भी बढ़ोतरी होगी। इस साल के कोई ऋण लिया है तो उसे चुका सकते हैं। हालांकि, संभल कर रहने की जरूरत है, क्योंकि साल के कुछ महीनों में भारी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलेंगे।

मीन राशि वालों के लिए भी यह साल आर्थिक रूप से लाभकारी है। इस साल आप लंबी अवधि की योजनाओं में निवेश कर सकते हैं, वहीं रुका हुआ धन आने के भी आसार बन रहे हैं। वहीं, मीन राशि के जातकों को विदेशी व्यापार से भी अच्छा मुनाफा मिल सकता है। हालांकि, इस राशि को इस साल धन के मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है।