Bareilly: बरेली के मतगणना स्थल से आईं डराने वाली तस्वीरें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
चुनाव आयोग के लाख दावों के बावजूद बरेली में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है. यहां मतगणना स्थल पर बेपरवाह भीड़ नजर आई, कोविड के दौर में ये बेहद भयावह है.
![Bareilly: बरेली के मतगणना स्थल से आईं डराने वाली तस्वीरें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां Horrible pictures from Bareilly Counting centers No social distancing ann Bareilly: बरेली के मतगणना स्थल से आईं डराने वाली तस्वीरें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/02/2015c44cb285745d4f2c00d6904304a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बरेली: बरेली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में डराने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. जहां ना तो कोविड गाइडलाइन का पालन होते दिख रहा है ना ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश का, यहां कई हजार लोग मतगणना स्थल पर पहुंचे हुए हैं. मतगणना स्थल के बाहर लोगों की भीड़ देखकर यह लगता है कि इन लोगों में कोरोना का कोई डर नहीं है. ना ही जिला प्रशासन को इसकी कोई चिंता है.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
मतगणना स्थल के अंदर और बाहर लगी भीड़ कि ये डराने वाली तस्वीरें बरेली के क्यारा ब्लॉक के बदायूं रोड स्थित मतगणना स्थल की हैं. जहां कोई भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते दिखाई नहीं दे रहा है. यही हालात रहे तो कोरोना न जाने कितने लोगों को निगल जाएगा. वैसे भी पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान सैकड़ों लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं, अब जब ये चुनाव गांव का है तो और भी ज्यादा खतरा बढ़ जाएगा और हर गांव, कस्बे, मजरे, ब्लॉक में कोरोना अपना कहर बरपायेगा.
खतरनाक होता जा रहा है कोरोना
बरेली में कोरोना की वजह से हालात बहुत ज्यादा बिगड़े हुए हैं. यहां रोजाना दर्जनों लोगों की कोरोना से मौत हो रही है और सैकड़ों लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही हैं. शमशान भूमि में शवों के अंतिम संस्कार करने के लिए जगह नहीं है और लोगों को काफी काफी देर इंतजार करना पड़ रहा है. अस्पताल में पैर रखने की जगह नहीं है. लोगों को ना तो ऑक्सीजन मिल पा रही है न ही वेंटिलेटर और जीवन रक्षक दवाएं और रेमडिसिवर इंजेक्शन है. उसके बावजूद लोग कोरोना काल में सामाजिक दूरी की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. यह हालत तब हैं, जब जिला प्रशासन पहले ही कह चुका है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा अन्यथा जेल की हवा खानी होगी.
बरेली में 1193 ग्राम प्रधान, 60 जिला पंचायत सदस्य, 1467 बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य 14581 पदों के लिए 15 ब्लाकों में मतगणना हो रही है.
बरेली में इन 15 ब्लाकों में मतगणना हो रही है.
क्यारा ब्लॉक- मदर टेरेसा स्कूल करेली
भोजीपुरा ब्लॉक- भारत इंटर कॉलेज भोजीपुरा
बिथरी चैनपुर ब्लॉक- कन्या इंटर कॉलेज बिथरी चैनपुर
बहेड़ी ब्लॉक- कृषि उत्पादन मंडी समिति बहेड़ी
शेरगढ़ ब्लॉक- लाला लाजपत राय इंटर कॉलेज शेरगढ़
दमखोदा ब्लॉक- मंडी समिति रिछा दमखोदा
फरीदपुर ब्लॉक- सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर
भुता ब्लॉक- किसान इंटर कॉलेज फरीदपुर
नवाबगंज ब्लॉक- श्री कृष्णा इंटर कॉलेज नवाबगंज
भदपुरा ब्लॉक- राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्योलड़िया
मीरगंज ब्लॉक- राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज
फतेहगंज प. ब्लॉक- जानकी देवी इंटर कॉलेज फतेहगंज प.
आलमपुर जाफराबाद- सिटी पब्लिक स्कूल खेड़ा
मझगवां ब्लॉक- डॉ. राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज आंवला
रामनगर ब्लॉक- सुभाष इंटर कॉलेज आंवला
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)