Ayodhya: अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
Ayodhya Road Accident: यूपी के अयोध्या में शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बूथ नंबर चाल पर ट्रक और बस की जोरदार टक्कर हो गई. 20 यात्रियों को गंभीर चोट आई है.
Road Accident in Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार (21 अप्रैल) रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां बूथ नंबर 4 पर एक ट्रक और बस की जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं. जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने हादसे में चार लोगों के मारे जाने की बात कही है. बताया जा रहा है कि बस में कुल 45 यात्री सवार थे जिनमें से 4 की मौत हो गई जबकि 20 यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं.
घटना स्थल पर राहत व बचाव का कार्य जारी
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से बस को सड़क के किनारे किया. घटना स्थल पर अभी भी राहत व बचाव कार्य जारी है. घटना स्थल पर एक दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस मौजूद हैं जिनके द्वारा हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल व मेडिकल कॉलेज ले जाने का काम किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक जिस ट्रक ने बस को टक्कर मारी वह ओवरलोड था और उसमें वॉल पुट्टी की बोरियां भरी हुई थीं.
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि अभी तक इस हादसे में 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. यह संख्या आगे बढ़ भी सकती है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है, सीएमओ ने ट्वीट कर यह बात कही. सीएम ने जिला प्रशासन को सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने और उनका सभी इलाज करने के निर्देश दिए हैं.
चंदौली में एक अनियंत्रित कार ट्रक में घुसी, 3 की मौत
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को ही दिन में यूपी के चंदौली में एक सड़क हादसा हुआ था. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई थी. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से लोग घायल हुए थे. घायलों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है, हालांकि उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.