कानपुर, एबीपी गंगा। वैसे तो लोगों के अंतिम संस्कार में और अंतिम यात्रा में आप ने लोगों का हुजूम उमड़ते देखा होगा। लेकिन कभी किसी जानवर की मौत के बाद उसकी अंतिम यात्रा में भीड़ होना ये अजीब लगता है। कानपुर से एक ऐसा ही वाकया सामने आया है। यहां पर घोड़े की मौत पर लोगों की भीड़ तो उमड़ी साथ ही साथ कानपुर को दोनों सपा विधायक भी घोड़े की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। जनप्रतिनिधि जिनके पास जनता की समस्या सुनने का समय नहीं रहता है वही जनप्रतिनिधि विपक्ष की राजनीति में मुद्दों की तलाश में जुटे हैं और यही वजह है कि आज एक घोड़े की मौत के बाद सपा से आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई और सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी पहुंचे और फूल चढ़ा कर नम आंखों से विदाई दी।
दरअसल कर्नलगंज थाना क्षेत्र के चमनगंज में अंडरग्राउंड बिजली की लाइन का काम चल रहा है। वही पर खड़ा एक घोडा करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी। घोड़े की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। घोड़े की मौत की खबर जैसे ही क्षेत्र के विधायकों को लगी तो घोड़े मालिक का दु:ख बाटने मौके पर अमिताभ बाजपेई और इरफान सोलंकी पहुंच गए और केस्को से घोड़े मालिक को मुआवजे दिए जाने की मांग की।
हालांकि केस्को ने घोडा मालिक को घोड़े की मौत के एवज में 50 हजार रूपये देने की बात कही। मामला निपटने के बाद घोड़े की अंतिम यात्रा निकाली गयी। जिसके लिए पूरी तैयारी की गयी। घोड़े को सफेद चादर से ढकने के बाद उसके ऊपर फूल चढ़ाये गए। इस दरमियान सपा के दोनों विधायकों ने मृतक घोड़े के ऊपर फूल चढ़ा कर अंतिम विदाई दी।
मौके पर पहुंचे सपा विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि ये ऐसी घटना है जो योगी जी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। आज उनकी सरकार में एक कीर्तिमान जुड़ गया है यहां पर करंट की चपेट में आ कर एक घोड़े की मौत हो गयी। उनका कहना है कि पिछले साल भी एक युवक की मौत हो गयी थी लेकिन योगी सरकार की कान में जू तक नहीं रेग रहा है और कोई सुध नहीं ले रहे हैं। इरफान सोलंकी ने बताया कि आज हमने घोड़े के जनाजे को भी शहनशाई से उठाया है जैसे इंसान का उठाया जाता है।