UP News: उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार तमाम प्रयास कर रही है ताजनगरी में उद्यान विभाग ने ताज के साये में एक खास टावर बनाया है, जहां से पर्यटक ताजमहल, आगरा किला, मेहताब बाग और यमुना नदी का शानदार नजारा देख सकेंगे. उद्यान विभाग के शीश महल पार्क में वॉच टावर का निर्माण किया गया है. दीपावली से पहले इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.
चारों ओर हरियाली
उद्यान विभाग ने ताजमहल के पश्चिम गेट पर स्थित शीश महल पार्क में वॉच टावर का निर्माण किया है. वॉच टॉवर से पर्यटक ताजमहल, आगरा किला और यमुना नदी का एक साथ दीदार कर सकते हैं. इस वॉच टावर के चारों ओर हरियाली ही हरियाली है. उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने उद्देश्य से शीश महल पार्क को विकसित किया गया है. जिससे ताजमहल का दीदार करने आने वाले देशी- विदेशी पर्यटकों को सुखद अनुभूति हो सके.
उन्होंने बताया कि शीशमहल टीले पर पहले सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखने के लिए वॉच टावर बनाया गया था, जो जर्जर हो गया था. उसे तोड़कर पर्यटकों के लिए नए वॉच टावर का निर्माण किया गया है. एक बार में टावर पर लगभग 100 पर्यटक जा सकेंगे. शीश महल पार्क को विकसित करने में 72 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. पार्क में वॉच टॉवर और पाथवे के निर्माण का काम पूरा हो चुका है. पार्क में फुलवारी समेत अन्य पौधों का रोपड़ कर दिया गया है. पार्क का विधिवत उद्घाटन होने के बाद सैलानी टिकट खरीदकर पार्क में प्रवेश कर सकेंगे.
पार्क होगा बेहद खास
उप निदेशक उद्यान कौशल कुमार नीरज ने बताया कि शीश महल में वॉच टावर तो खास है ही, यहां का वातावरण भी बेहद खास है. पार्क में वॉच टावर के आस-पास फूलों के पौधे लगाए गए हैं, जिससे वॉच टावर के आसपास का हिस्सा हर समय प्राकृतिक सुगंध से महकता रहता है. पार्क में प्रवेश करते ही अलग तरह का अहसास होता है. एक बड़े क्षेत्रफल में फैले शीश महल पार्क में एक हट भी बनाई गई है. जहां बैठकर पर्यटक शुद्ध हवा का आनंद ले सकते हैं. वॉच टावर के अलावा पार्क में भव्य प्रतिमा, झरना, फव्वारा, लाइटिंग और कैंटीन समेत कई अन्य काम भी प्रस्तावित हैं. दीपावली से पहले उद्यान विभाग पार्क का उद्घाटन करने की तैयारी में जुटा हुआ है.