बिल नहीं दे पाया दंपत्ति तो अस्पताल ने खरीद लिया बच्चा, चार कमरे सील
आगरा में जब एक दंपत्ति अस्पताल का बिल नहीं चुका पाया तो उनका बच्चा खरीद लिया गया.
आगरा, एजेंसी। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक अस्पताल ने प्रसव पर आया बिल चुकाने में असमर्थ दंपत्ति से कथित रूप से उसका बच्चा खरीद लिया. इस बाबत सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए अस्पताल के चार कमरों को सील कर दिया है.
बच्चे के पिता शंभूनगर यमुनापार निवासी शिवचरण का आरोप है कि उसकी गर्भवती पत्नी बबीता ने 24 अगस्त को सर्जरी के बाद बच्चे को जन्म दिया. उसका कहना है कि अस्पताल ने उसे प्रसव का 35 हजार रुपये का बिल बताया, जो उसके पास नहीं थे.
बिल चुकाने के लिए दो दिन का मांगा था वक्त शिवचरण का कहना है कि उसने बिल चुकाने के लिए दो दिन का वक्त मांगा था, लेकिन जब वह बिल जमा नहीं कर सका तो अस्पताल संचालन ने उसके बच्चे को एक लाख रुपये में खरीद लिया और बिल भुगतान के पैसे काटकर उसे 65 हजार रुपये दे दिए. इस संबंध में अस्पताल की संचालक सीमा गुप्ता का कहना है कि शिवचरण ने लिखित एग्रीमेंट करके बच्चे को गोद दिया है.
बच्चे का पता लगाने के प्रयास इस संबंध में जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसी पांडेय का कहना है, 'अस्पताल के डॉक्टर मिलने या बात करने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में इस धांधली में अस्पताल की संलिप्पता से इंकार नहीं किया जा सकता है.' उनका कहना है कि विभाग की पहली प्राथमिकता बच्चे का पता लगाना है.
ये भी पढ़ेंः
यूपीः प्रयागराज में युवक को अगवा कर मारपीट, देर रात पुलिस को घायल मिला
यूपीः तमाम विरोधों के बीच हुआ जेईई का आगाज, जानिए- क्या कहते हैं परीक्षार्थी