बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में अस्पताल की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दिए बिना ही गंभीर हालत में कोविड-19 के मरीज का उपचार चल रहा था. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल पर छापेमारी की और गंभीर हालत में भर्ती कोविड-19 के मरीज को खेकड़ा कोविड-19 अस्पताल रेफर किया गया. कोविड-19 अस्पताल पहुंचते ही युवक की मौत हो गई. अस्पताल में अन्य बीमारियों के लिए भर्ती मरीजों को भी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. 


अस्पताल को किया गया सील
मामला बागपत के बड़ौत शहर में भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल का है. यहां स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिए बिना ही कोविड-19 के मरीज का गंभीर हालत में उपचार चल रहा था. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में अस्पताल पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पता चला कि अस्पताल में कोरोना मरीज के पास ही अन्य मरीजों का उपचार चल रहा था. अस्पताल को सील कर प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है.  


बरेली में भी सामने आई अस्पताल की लापरवाही 
बागपत के अलावा उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से भी प्राइवेट हॉस्पिटल की लापरवाही का मामला सामने आया है. बरेली के एपेक्स हॉस्पिटल ने तो लापरवाही की सभी हदों को ही पार कर दिया. हॉस्पिटल ने दो परिजनों को अलग-अलग डेड बॉडी दे दी. जिसको बाद परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हांगमा किया और अस्पताल के स्टाफ को पोल से बांधकर पीटा.


ये भी पढ़ें:  


UP: बेटे की शादी में मंत्री जी भूले कोरोना प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, मुंह पर नहीं दिखा मास्क


UP Coronavirus Update: कोरोना की खतरनाक रफ्तार, सामने आए रिकॉर्ड 37238 केस, जानें- मौत का आंकड़ा