UP: कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार नहीं होने दे रहा अस्पताल, कानपुर के परिवार की गुहार
कानपुर में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ रहे हैं. इस बीच यहां एक शख्स की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई. वहीं, परिजनों का आरोप है कि अस्पताल शव का अंतम संस्कार भी नहीं होने दे रहा है.
कानपुर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कानपुर के कल्याणपुर स्थित एसआईएस हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. इस हॉस्पिटल पर आरोप लगा है कि अयोध्या से कानपुर के इस हॉस्पिटल में मुकुंद उपाध्याय को कोविड संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए तीन दिन पहले भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार को मुकुंद उपाध्याय की सांसें उखड़ गई और उनकी दोपहर तीन बजे मौत हो गई. मुकुंद उपाध्याय के भाई अनुपम उपाध्याय का सीधा आरोप है कि एसआईएस हॉस्पिटल पिछले 21 घंटे से उनके भाई के शव को दाह संस्कार के लिए नहीं भेज रहा.
परिजन परेशान हैं और आरोप है कि हॉस्पिटल का स्टाफ बदतमीजी पर उतर आया है. सीएमओ से लेकर जिलाधिकारी तक कई फोन कॉल कर लिए गए. हेल्पलाइन नंबर पर भी गुहार लगा ली गई, लेकिन एसआईएस हॉस्पिटल का स्टाफ एंबुलेंस ना होने का बहाना बनाकर कोविड-19 के तहत दाह संस्कार भी नहीं होने दे रहा.
ये भी पढ़ें.
Ghaziabad: प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है हज हाउस, अब तक नहीं बन सका कोविड अस्पताल