सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में फर्जी अल्ट्रासाउंड और अवैध वसूली को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है. मजिस्ट्रेट बांसी जग प्रवेश ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शेषनाथ, सीएचसी मिठवल के अधीक्षक डॉ बीके शुक्ला, डॉ तनवीर अहमद और थाना कोतवाली बांसी के प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह समेत पुलिस बल को लेकर प्रतापनगर वार्ड में स्थित आईकॉन हॉस्पिटल पर छापेमारी की.
भागने में सफल रहा चिकित्सक
छापेमारी की सूचना मिलते ही हॉस्पिटल का प्राइवेट चिकित्सक भागने में सफल रहा. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश ने कहा कि इस अस्पताल की बहुत सारी शिकायतें हैं. यहां Illegal तरीके से महिलाओं की डिलीवरी की जाती है. साथ ही साथ मरीजों से अवैध रूप से भारी धन वसूला जाता है. जिसके तहत इसकी जांच की गई और तमाम गड़बड़ी पाई गई है. Illegal तरीके से अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन भी यहां किया जाता है, जिसकी कोई अनुमति प्रशासन से नहीं ली गई है.
हॉस्पिटल को किया गया सील
अचानक अस्पताल पर हुई छापेमारी के बाद बांसी तहसील के अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया. संचालक अस्पताल में ताला लगाकर भागते दिखे. वहीं, अस्पताल की जांच के बाद कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों में भी अफरा तफरी मच गई है. अस्पताल संचालक के खिलाफ थाना कोतवाली बांसी में मुकदमा पंजीकृत करते हुए हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: