शिव की नगरी काशी में आजकल काशी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर वहां हॉट एयर बैलून फेस्टिवल भी मनाया जा रहा है. इस फेस्टिवल में आठ हॉट एयर बैलून्स हिस्सा लेंगे. इनमें बैठकर कोई भी काशी की सैर 1000 फीट की ऊंचाई से कर सकता है. इस इवेंट में कुल आठ पायलट इन बैलून्स को उड़ाएंगे जिनमें से सात पायलट विदेशी हैं. ये फेस्टिवल 17 नवंबर से शुरू हो गया है और 19 नवंबर तक चलेगा. एक बैलून में 30 लोग बैठ सकते हैं.



क्या कहा कमिशनर ने –


इस इवेंट के बारे में वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कमिशनर दीपक अग्रवाल ने कहा, ‘11 हॉट एयर बैलून इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे. ये एक प्रमोशनल इवेंट है जिसके लिए कोशिश ये रहेगी की ये काशी की रेग्यूलर इवेंट बन सके’.


इन बैलून्स में एक साथ तीस लोगों को उड़ान भराई जा सकती है. इसमें बैठकर लोग वाराणसी के खूबसूरत नजारों का मजा हजार फीट की ऊंचाई से ले सकेंगे. इस बारे में डिस्ट्रिक्ट कमिशनर दीपक अग्रवाल ने आगे कहा कि, ‘डिपार्टमेंट ऑफ टूरिज्म ने इसके लिए 500 रुपए प्रति व्यक्ति किराया तय किया है’.



इन जगहों पर रुकेगा बैलून –


ये हॉट एयर बैलून शहर की चार जगहों पर रुकेगा. बीएलडब्ल्यू स्पोर्ट्स ग्राउंड, डोमरी, सीएचएस स्पोर्ट्स ग्राउंड और सिगरा स्टेडियम. ये बैलूंस रोज सुबह उड़ान भरेंगे और 45 मिनट की राइड लेंगे. ये एयर ट्रैफिक कंट्रोल के सुपरविजन में उड़ान पूरी करेंगे. सभी चार स्टेशंस एक-दूसरे के साथ कॉर्डिनेट करेंगे और सुरक्षित तरीके से राइड पूरी करेंगे. अगर आप भी काशी में हैं तो इस बैलून राइड का मजा जरूर लें.  


यह भी पढ़ें:


UP Free Laptop Yojna 2021: कौन उठा सकता है यूपी सरकार की फ्री लैपटॉप योजना का लाभ, किस तरह करना है आवेदन? जानिए सब कुछ 


UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती के लिए इस तारीख से शुरू होंगे साक्षात्कार, वेबसाइट से करें इंटरव्यू लेटर डाउनलोड