Kumbh Mela 2021: तीन हजार होटलों को कोविड केयर सेंटर बनाएगी सरकार, नाराज कारोबारियों ने किया आंदोलन का एलान
हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान जिला प्रशासन ने तीन हजार होटलों को कोविड केयर सेंटर बनाने का फैसला किया है. सरकार के फैसले से होटल व्यवसायी काफी नाराज दिख रहे हैं.
![Kumbh Mela 2021: तीन हजार होटलों को कोविड केयर सेंटर बनाएगी सरकार, नाराज कारोबारियों ने किया आंदोलन का एलान Hotel businessman angry as Uttarakhand government planning to make covid care center ANN Kumbh Mela 2021: तीन हजार होटलों को कोविड केयर सेंटर बनाएगी सरकार, नाराज कारोबारियों ने किया आंदोलन का एलान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/31024932/kumbh1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हरिद्वार. दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला महाकुंभ इस बार हरिद्वार में लगने जा रहा है. महाकुंभ को लेकर तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं. लाखों श्रद्धालु कुंभ में पवित्र स्नान करते हैं. हालांकि कोरोना के दौर में हो रहे इस आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, हरिद्वार जिला प्रशासन ने करीब 3 हजार होटलों को कोविड केयर सेंटर के लिए चिन्हित किया है. ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं के सामने होटल बुकिंग में दिक्कत आ सकती है. बताया जा रहा है कि 1-2 दिन में होटलों को कोविट केयर सेंटर के अधिग्रहण की जानकारी दे दी जाएगी. सरकार के इस फैसले के बाद होटल व्यवसायी काफी मायूस हैं.
कोरोना को लेकर कुंभ में विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक सरकार ने किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, लेकिन कुंभ को लेकर प्रशासन बड़े स्तर पर तैयारी कर रहा है. वक्त आने पर होटलों का इस्तेमाल कोविड केयर सेंटर के लिए करने को लेकर हजारों होटलों को कोविड केयर चिन्हित किया गया है. जिला प्रशासन कोविड केयर के लिए तकरीबन 10 हजार बेड तैयार कर रहा है. इसके अलावा मेला प्रशासन इसके लिए अलग से तैयारी कर रहा है.
होटल व्यवसायी नाराज वहीं, सरकार के फैसले से होटल व्यवसायी नाराज बताए जा रहे हैं. होटल व्यवसायियों का कहना है कि अगर प्रशासन होटलों का अधिग्रहण कोविड केयर सेंटरो के लिए कर लेगा तो श्रद्धालु कहां रुकेंगे. इससे उनका व्यवसाय भी चौपट हो जाएगा. व्यवासियों का कहना है कि प्रशासन को इसके लिए अपने स्तर पर व्यवस्था करनी चाहिए. होटल मालिकों ने आंदोलन का एलान भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने होटलों को कोविड सेंटर बनाया था जिसका आज तक भुगतान नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें:
उत्तराखंड त्रासदी में यूपी के भी कई लोग लापता, मृतकों के परिजनों को मुआवजा देगी योगी सरकार
उत्तराखंड त्रासदी: तपोवन की सुरंग में जिंदगी की आखिरी आस, 35 लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)