मेरठः होटल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर बचाई दो लोगों की जान
मेरठ के सदर बाजार स्थित एक होटल में अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. जिसके बाद दो लोगों को सकुशल बचा लिया गया.
![मेरठः होटल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर बचाई दो लोगों की जान Hotel Caught fire due to short circuit in Meerut sadar bazar ANN मेरठः होटल में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर बचाई दो लोगों की जान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/12155539/Fire-Brigade-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेरठ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में एक निजी होटल में आग लग गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने दो लोगों की जान बचाई. इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया.
जानकारी के मुताबिक थाना सदर बाजार के भैसाली रोडवेज बस अड्डे के सामने करनैल होटल स्थित है. यहां अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग लगने की सूचना तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. यहां फायर ब्रिगेड ने होटल से दो लोगों को सुरक्षित निकाला.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग बताया जा रहा है कि होटल के एक कमरे के बाहर एक बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हो गया. जिससे वहां रखे गत्ते और कपड़ों में आग लग गई. इस दौरान दो लोग होटल में रुके हुए थे. जिन्हें सीढ़ी की मदद से खिड़की से सकुशल बचा लिया गया. वहीं, फायर ब्रिगेड ने आग पर भी काबू पा लिया. बाद में सदर बाजार पुलिस कैंट एएसपी ईरज राजा ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया.
ये भी पढ़ेंः मेरठः आधा मिनट में बाइक ले उड़ा चोर, वीडियो वायरल, होगी मामले की जांच
कासगंजः सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, पांच लोग गंभीर रूप से घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)