नोएडा, एजेंसी. नोएडा में कर्ज के दबाव के चलते एक होटल मैनेजर ने शनिवार को यहां आत्महत्या कर ली. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सिटी सेंटर के पास स्थित एक होटल में मैनेजर के रूप में काम करने वाले मनीष शर्मा सेक्टर 27 स्थित रॉयल रेजिडेंसी होटल के कमरा नंबर 305 में ठहरे थे और उन्होंने अपने कमरे के अंदर बेड की चादर से फांसी लगा ली.


उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए ले गयी. अपर उपायुक्त ने बताया कि मनीष सिटी सेंटर के पास स्थित लॉजिक्स माल के एक होटल में मैनेजर के पद पर काम करते थे. उन्होंने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि अपने कई परिचितों को उन्होंने लाखों रुपया कर्ज दिया था. उधार लेने वाले एक परिचित की मौत हो गई, जबकि कई दोस्तों व परिचितों ने पैसा देने से मना कर दिया.


परिवार ने हत्या की आशंका जताई
सुसाइट नोट के अनुसार मनीष ने बैंक से भी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर्ज ले रखा था. बैंक वाले कर्ज चुकाने के लिए उन पर दबाव बना रहे थे. संभवत: इसी तनाव में मनीष ने आत्महत्या कर लिया. हालांकि उनके परिजनों ने इस मामले में आत्महत्या की बजाय हत्या की आशंका जताई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें.


यूपी: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे जा गिरी, 5 की मौत, 40 घायल


महिलाओं द्वारा आत्मदाह की घटना पर भड़के अखिलेश यादव, कहा-'क्या उत्तर प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज है'!